CineGram: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने एक दूसरे से 1980 में शादी की और ये तब हुआ था जब धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे, प्रकाश कौर उनकी पत्नी थी और दोनों के चार बच्चे थे सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता और विजया। बिना प्रकाश को तलाक दिए ही धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी कर ली थी और कहा जाता है कि उन्होंने मुस्लिम धर्म अपनाकर पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी की थी।

हेमा मालिनी की बायोग्राफी Hema Malini: Beyond the Dream Girl में राम कमल मुखर्जी ने दोनों की शादी को लेकर लिखा है। हिंदू विवाह अधिनियम के तहत धर्मेंद्र और हेमा की शादी को लेकर खूब चर्चा हुई थी कि क्या उनकी शादी लीगल है या नहीं। किताब में बताया गया है कि दोनों के इस्लाम अपनाने, अपना नाम बदलकर दिलावर और आयशा बी रखने और 1979 में निकाह करने की अफवाह हर जगह थीं।

हेमा मालिनी पर उठे थे सवाल

ये अफवाहें 2004 में फिर से शुरू हुईं जब धर्मेंद्र लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे और कांग्रेस ने बताया कि अपनी संपत्ति की घोषणा के दौरान, धर्मेंद्र ने केवल पहली पत्नी प्रकाश कौर की संपत्तियों की घोषणा की थी और हेमा का जिक्र कहीं नहीं था। हेमा से इस बात को लेकर सवाल किया गया था कि धर्मेंद्र के हलफनामे में उनका जिक्र क्यों नहीं है? इस पर हेमा ने कहा था कि ये उनका निजी मामला है और वो दोनों आपस में निपट लेंगे, इससे किसी को कोई मतलब नहीं होना चाहिए।

हेमा राज्य सभा की सांसद थीं और उस वक्त कांग्रेस ने मांग की थी कि उनका नामांकन रद्द कर दिया जाए। हेमा मालिनी पर उन पर अपने नाम और धर्म के बारे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया था। हेमा ने कहा था, “इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। मेरे पास इस बारे में कहने के लिए और कुछ नहीं है।”

धर्मेंद्र ने किया बचाव

हेमा मालिनी की किताब में धर्मेंद्र ने भी अपना पक्ष बताया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी अपना धर्म नहीं बदला है। किताब के अनुसार, धर्मेंद्र ने 2004 में आउटलुक के साथ शेयर किया था, “ये आरोप पूरी तरह से गलत है। मैं उस तरह का आदमी नहीं हूं जो अपने मतलब के लिए अपना धर्म बदल लेगा।”