बॉलीवुड एक्ट्रेसेज और क्रिकेटर्स के प्यार के किस्से खूब होते हैं, कई लोगों को इनमें सच्चा प्यार मिल गया और हमेशा के लिए साथ हो गए वहीं कई सितारे ऐसे भी हैं जिन्हें प्यार तो हुआ मगर उनका प्यार मुकाम तक नहीं पहुंच पाया। ऐसा ही प्यार अमृता सिंह और रवि शास्त्री का भी था। बॉलीवुड एक्ट्रेस कभी क्रिकेटर रवि शास्त्री के प्यार में दीवानी थीं, दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया मगर बात शादी तक नहीं पहुंच सकी, उससे पहले ही दोनों की राहें जुदा हो गईं। इस बीच रवि शास्त्री का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वो अमृता सिंह से अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर कर रहे हैं।
रवि शास्त्री ने सुनाया अमृता सिंह के पहली मुलाकात का किस्सा
रवि शास्त्री बताते हैं कि उनका और उनकी गर्लफ्रेंड अमृता सिंह की पहली मुलाकात का किस्सा बहुत शर्मिंदगी भरा था, क्योंकि वो बोलती जा रही थीं और 10 मिनट तक क्रिकेटर को बोलने का मौका नहीं मिला। रवि ने कहा कि वो लड़कियों से बात करने में थोड़ा संकोच करते थे लेकिन इतने भी शर्मीले नहीं थे कि 10 मिनट में एक बार भी बात करने का चांस न मिले। रवि ने कहा कि ये काफी एंबैरिसिंग था।
रवि वीडियो में कहते हैं, ‘जब मैं अपनी गर्लफ्रेंड से पहली बार मिला।” होस्ट उनसे सवाल पूछते हैं, ‘कौन गर्लफ्रेंड?’ तो जवाब में रवि कहते हैं, ‘अमृता है नाम।’ होस्ट पूछते हैं, ‘अमृता सिंह?’ क्रिकेटर कहते हैं- ‘हां, वही ‘नाम’ (फिल्म) वाली, देखा होगा पिक्चर?’
रवि इस वीडियो में जिस तरह से अमृता का परिचय देते हैं वो लोगों को पसंद नहीं आया और लोगों ने रवि शास्त्री की तुलना हार्दिक पंड्या से कर डाली। एक ने लिखा कि इसे सुनकर हार्दिक पंड्या वाली वाइब आ रही है। वहीं एक ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘एक बार रिश्ता खत्म हो गया तो उस इंसान की पब्लिकली बुराई शुरू कर दो’, वहीं एक ने लिखा, प्लेयर ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड। हार्दिक ने चैट शो कॉफी विद करण में लड़कियों को लेकर अजीबोगरीब बयान दिए थे जिसके बाद इतना बवाल हुआ था कि वो शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार से हटाना पड़ गया था।
क्यों टूटा था रवि शास्त्री और अमृता सिंह का रिश्ता
अमृता सिंह और रवि शास्त्री प्यार में थे और शादी भी करना चाहते थे। दोनों ने मैगजीन के लिए कवर शूट भी कराया था, मगर रवि शास्त्री ने शर्त रखी थी कि अमृता शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं करेंगे, मगर एक्ट्रेस को ये शर्त नहीं मंजूर थी और दोनों का ब्रेकअप हो गया।