CineGram: तस्वीर में क्यूट से दिखने वाले इस बच्चे को आप सभी जानते हो, लेकिन शायद पहचान नहीं पाओगे। साल 1960 में आई फिल्म ‘हम हिंदुस्तानी’ से इस लड़के ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था और इसके बाद एक के बाद एक फिल्में कर ये इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गया। हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ ये फिल्म ‘शोले’ में भी नजर आ चुका है। जी हां! तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि संजीव कुमार के बचपन की है।

पहली फिल्म में संजीव कुमार का रोल केवल कुछ ही मिनटों का था, लेकिन अपनी मेहनत से उन्होंने वो मुकाम हासिल कर लिया कि हर एक प्रोड्यूसर उनके साथ काम करना चाहता था। वो एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ बेहतरीन इंसान भी थे और उनकी अच्छाई हेमा मालिनी को भी उनके करीब ले आई थी।

एक हादसे के बाद बड़ी थी नजदीकियां

हनीफ जावेरी और सुमंत बत्रा ने अपनी किताब ‘एन एक्टर्स एक्टर’ में इनके रिश्ते के बारे में काफी कुछ लिखा है। किताब में लिखा है, “संजीव कुमार और हेमा मालिनी एक दूसरे से ‘हवा के साथ साथ’ गाने की शूटिंग के दौरान मिले थे, जिसमें उन्हें महाबलेश्वर की खूबसूरत सड़कों पर स्केटिंग करनी थी। एक भयानक पल हुआ, जिस ट्रॉली में हेमा मालिनी और संजीव कुमार थे, वो ढीली हो गई और एक चट्टान की ओर मुड़ गई। सौभाग्य से, सड़क अंदर की ओर मुड़ गई और दोनों अभिनेता खतरनाक खाई से दूर जा गिरे। वे मामूली कट और चोटों के साथ बच गए। मौत के इस टकराव ने उन्हें और करीब ला दिया। जिस पल वह दुर्घटना से उबरे, वे खुद से ज्यादा एक-दूसरे के बारे में चिंतित थे। कई लोगों का मानना ​​है कि यही वह पल था जब उनके बीच एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स बढ़ने लगी थीं।”

दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे। फिल्म ‘सीता औऱ गीता’ में दोनों ने साथ में काम किया था और इसी दौरान उन्हें प्यार हो गया था। दोनों एक दूसरे का बहुत ख्याल रखने लगे थे और इनका रिश्ता शादी की बात तक भी पहुंचा था, मगर संजीव की मां की शर्त ने इन्हें अलग कर दिया था। संजीव की मां शांताबेन पहले दोनों के रिश्ते के खिलाफ थीं, लेकिन बाद में वो हेमा की अच्छाई देख मान गईं। हनीफ जावेरी और सुमंत बत्रा ने किताब में इस बात का भी जिक्र किया है।

उन्होंने बताया है कि संजीव के परिवार ने हेमा के परिवार से मिलने का फैसला लिया। “संजीव, हेमा और शांताबेन ने ट्रैवल का प्लान बनाया, एक तारीख तय की और टिकट भी बुक कर दिए गए। जैसा कि प्रथा थी, शांताबेन मिठाई के डिब्बे के साथ हेमा के घर पहुंचीं और हेमा मालिनी की मां जया चक्रवर्ती संजीव के परिवार से मिलकर खुश हुईं। कल्चर अलग होने से भी कोई दिक्कत नहीं आई, लेकिन हेमा मालिनी का फिल्मी करियर विवाद का विषय बन गया।”

दरअसल संजीव की मां चाहती थीं कि हेमा मालिनी फिल्मी करियर छोड़कर घर संभाले, लेकिन हेमा की मां को ये बात स्वीकार नहीं थी। बस वहीं से उनके रिश्ते में दूरी आने लगी और संजीव कुमार के साथ हेमा की शादी नहीं हो पाई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…