साल 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ 90 के दशक की हिट फिल्मों में से एक रही है। जेपी दत्त के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मल्टीस्टार थे। इसमें सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना जैसे स्टार्स अहम रोल में थे। ऐसे में अब 27 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है। ‘गदर 2’ की हिट के बाद सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ का ऐलान किया था। ऐसे में फैंस अब इसकी रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इसमें कुछ नए चेहरे भी दिखाई देने वाले हैं। वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के बाद अहान शेट्टी की एंट्री की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई है। ऐसे में आज हम आपको ‘बॉर्डर’ के डिलीट सीन के बारे में बता रहे हैं, जिसे बताकर खुद सनी देओल रो पड़े थे।

दरअसल, सनी देओल एक बार रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर ने फिल्म के पहले पार्ट और शूटिंग को लेकर कई किस्से कहानियों के बारे में बताया था। इसी बीच एक्टर ने ‘बॉर्डर’ के डिलीट सीन के बारे में भी बताया था। हालांकि, इस दौरान वो इसे बताते हुए रोने लग जाते हैं। उनकी आंखों से आंसू निकल जाते हैं। ऐसे में अब इसी इंटरव्यू ये छोटी क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें वो इस सीन का जिक्र कर रहे हैं।

इस इंटरव्यू में सनी देओल से पूछा जाता है कि ‘बॉर्डर’ से उनका फेवरेट सीन कौन सा है? इस पर एक्टर ने बताया, ‘उसमें एक सीन था, जिसे हमने रखा नहीं था। वो बहुत प्यारा था। मैं फिल्म के आखिरी में जाता हूं। वहां मंदिर जो था वहां पर आता हूं वहां लाइट जल रही है पीछे। मुड़कर देखता हूं तो जो बंकर था टूटा हुआ था। वहां पर आग जल रही थी। वहां जाकर देखता हूं, जितने सोल्जर्स मरे थे वहां सब बैठे हुए हैं। उन्हें देख मैं उनसे बात करता हूं कि तू फिक्र ना कर कि मैं तेरे घर जाकर छत ठीक करा दी है वो सब हो गया है। मैं उनसे कहता हूं कि तुम जिस दुनिया में हो वो जन्नत है वहां पर लड़ाई नहीं है। उस सीन को जब भी मैं पढ़ता था तो रोना आ जाता था। इतना प्यारा सीन था।’ इस सीन के बारे में बात करते हुए एक्टर की आंखों में आंसू आ जाते हैं।

इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस उस सीन को देखने की मांग करने लगे हैं। साथ कुछ तो अफसोस भी जता रहे हैं कि काश कि वो इस सीन को देख पाते। वहीं, कुछ ने इस सीन की मांग ‘बॉर्डर 2’ में दिखाने की भी कर ली।

कब रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’?

इसके साथ ही अगर सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज की बात की जाए तो अभी लगातार इसकी कास्टिंग पर काम किया जा रहा है। फिल्म में सनी देओल के साथ कई और स्टार्स भी नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग भी जल्द ही शुरू की जाएगी। फिल्म को 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फैंस इसे थिएटर में देखने के लिए एक्साइटेड हैं।