हिंदी सिनेमा जगत में सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी ने दशकों तक राज किया। इस जोड़ी ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की हिट फिल्मों में इस जोड़ी का अहम रोल रहा है। दोनों ने ‘जंजीर’ और ‘शोले’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। ये दोनों ही फिल्में बॉलीवुड और अमिताभ बच्चन के करियर की आइकॉनिक फिल्म रही है। सलीम खान और जावेद अख्तर का अपने जमाने में दौर था। उनकी लिखी हुई फिल्मों को कोई रिजेक्ट तक नहीं करता था। लेकिन, जब ऋषि कपूर नए-नए आए थे तो उन्होंने उनकी फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था, जिसके बाद उन्हें करियर बर्बाद करने की धमकी मिली थी। चलिए बताते हैं इस किस्से के बारे में।

दरअसल, सलीम खान और जावेद अख्तर से जुड़े इस किस्से का जिक्र ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में किया है। इसमें उन्होंने बताया कि कैसे ‘बॉबी’ की हिट के बाद ऋषि कपूर ने इस जोड़ी की फिल्म ‘त्रिशूल’ को रिजेक्ट कर दिया था। उनके इस फिल्म को रिजेक्ट करने की वजह से दोनों नाराज हो गए थे। फिर जब वो उनसे एक होटल में मिले तो उन्होंने एक्टर को करियर बर्बाद करने की धमकी दे दी थी।

सलीम-जावेद की फिल्म मना करने की हिम्मत कैसे हुई- ऋषि

ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में इस किस्से का जिक्र करते हुए लिखा है कि वो (ऋषि कपूर) स्नूकर खेल रहे थे तभी उनके पास सलीम आए और उनसे पूछा कि सलीम-जावेद को मना करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई? इस सवाल पर वो उनसे डरे नहीं और तुरंत जवाब दिए कि ये रोल उन्हें पसंद नहीं आया। ऋषि आगे लिखते हैं कि सलीम खान ने फिर कहा कि क्या उन्हें पता है कि कभी भी किसी ने उन्हें मना नहीं किया है? वो उनका करियर बर्बाद कर सकते हैं।

राजेश खन्ना के जैसे बर्बाद कर देंगे- ऋषि कपूर

ऋषि कपूर ने अपनी ऑटो बायोग्राफी में इस किस्से को लेकर आगे लिखा कि उन्होंने (सलीम) कहा उनके (ऋषि) साथ कौन काम करेगा? उन्हें राजेश खन्ना के बारे में बताते हुए कहा था कि ‘जंजीर’ पहले राजेश खन्ना को ऑफर की थी उन्होंने मना कर दिया तो उनके साथ कुछ नहीं किया लेकिन, उनके लिए ऑप्शन तैयार कर दिया। उन्होंने अमिताभ बच्चन को हीरो बनाकर उनके सामने खड़ा कर दिया, जिसने राजेश खन्ना का करियर खत्म कर दिया। उस समय उन्होंने ऐसा ही कुछ ऋषि कपूर के साथ ही करने की बात कही थी। हालांकि, ऋषि कपूर ने ये भी बताया कि उनका ये झगड़ा ज्यादा समय तक नहीं चला और जल्द ही खत्म हो गया।

गौरतलब है कि फिल्म ‘त्रिशूल’ के लिए जब ऋषि कपूर ने मना कर दिया था तो इसमें अमिताभ बच्चन को कास्ट किया गया था। वो फिल्म में लीड रोल में नजर आए थे। इस जोड़ी ने अपने करियर में ‘डॉन’ और ‘अग्निपथ’ जैसी फिल्में दीं, जो कि हिट रही थीं। उनकी वजह से है कि फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ की इमेज एक एंग्री यंग मैन की रही।