राज कपूर की फिल्म ‘बॉबी’ उनकी बेस्ट फिल्मों में से एक थी। साल 1973 में आई इस फिल्म में राज कपूर ने अपने बेटे ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया को एक साथ लॉन्च किया था और इसी फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया। ‘बॉबी’ में दोनों की जोड़ी को खूब सराहा गया था और ये फिल्म उस दौर की सबसे ज्यादा सक्सेसफुल फिल्म रही थी। अरुणा ईरानी भी इस फिल्म का हिस्सा थीं और उन्होंने बताया कि राज कपूर अपने बेटे ऋषि कपूर के साथ कैसा बर्ताव करते थे।
इस फिल्म में ऋषि और डिंपल कपाड़िया के साथ प्रेम नाथ, प्राण, प्रेम चोपड़ा, सोनिया साहनी, दुर्गा खोटे, फरीदा जलाल और अरुणा ईरानी भी अहम किरदार में थे। अरुणा ईरानी की मानें तो राज कपूर ने फिल्म के सेट पर कभी अपने बेटे ऋषि कपूर के नखरे नहीं उठाए, वो उन्हें और डिंपल कपाड़िया को एक ही तरह ट्रीट करते थे।
ऐसा था राज कपूर का बर्ताव
ई-टाइम्स के साथ बात करते हुए अरुणा ने बताया कि राज कपूर अन्य न्यू एक्टर की तरह ही अपने बेटे को ट्रीट करते थे। “राज जी, चिंटू बाबा को किसी भी दूसरे नए एक्टर की तरह रखते थे। उन्होंने चिंटू और डिंपल को एक समान माना।” अरुणा ईरानी ने अगर कुछ गलत होता था तो हर किसी की तरह उन्हें भी डांट पड़ती थी। जब एक्टर अच्छा परफॉर्म करते थे तो उनकी तारीफ होती थी। अभिनेत्री ने बताया कि राज कपूर का बेटा होने के बावजूद ऋषि कपूर को सेट पर कभी खास ट्रीटमेंट नहीं मिला।
य
अरुणा ईरानी ने बताया कि जिस वक्त ऋषि कपूर ने ‘बॉबी’ फिल्म की थी, वो बहुत यंग थे। अरुणा से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी लगा था कि ऋषि कपूर बड़े एक्टर बनेंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा, “बॉबी फिल्म के समय वो बच्चे थे, वो शरारती बच्चे थे।”
अरुणा ईरानी को ऐसे मिला था रोल
अरुणा ईरानी ने याद किया कि कैसे इस फिल्म में उन्हें रोल मिला था। उन्होंने बताया कि राज कपूर खुद उन्हें अप्रोच किया था मिलने के लिए कहा था। अरुणा ने कहा कि राज कपूर की फिल्म के लिए कौन मना कर सकता था, जैसे ही उन्हें फिल्म की कहानी बताई गई उन्होंने तुरंत हां कह दिया। फिल्म में अरुणा ईरानी ने नीमा का किरदार निभाया था। अरुणा ईरानी ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे। एक किस्सा सुनाते हुए उन्होंने बताया कि प्राण की छवि उनकी नजरों में अच्छी नहीं थी, लेकिन जब उनकी सच्चाई उन्हें पता चली तो वो खूब रोई थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…