CineGram: बॉलीवुड में एक्ट्रेसेज़ के बीच कैट फाइट की खबरें आम हैं, लेकिन कभी ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी गहरी दोस्ती साझा करती थीं। फिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों के बीच बातचीत तक बंद हो गई? रानी मुखर्जी ने ‘कॉफी विद करण’ में इस मुद्दे पर कहा था कि उनकी तरफ से कुछ नहीं बदला, लेकिन ऐश्वर्या ने बातचीत बंद कर दी। हालांकि, उन्होंने कभी खुलकर इस बारे में कुछ नहीं कहा, न ही ऐश्वर्या ने। लेकिन सब जानते हैं कि इस दूरी की वजह फिल्म ‘चलते चलते’ थी।
शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय इस फिल्म में लीड रोल कर रहे थे, लेकिन ऐश्वर्या और सलमान खान के ब्रेकअप के चलते सलमान बार-बार सेट पर आकर हंगामा करने लगे। इससे परेशान होकर शाहरुख ने ऐश्वर्या को फिल्म से बाहर कर दिया। बाद में शाहरुख ने इस फैसले पर अफसोस जताया, जबकि ऐश्वर्या ने भी कहा था कि उन्हें शाहरुख की पांच फिल्मों से रिप्लेस किया गया।
ऐश के बाहर होने के बाद फिल्म का ऑफर रानी मुखर्जी को मिला और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया, जबकि ऐश्वर्या को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। यही वह वजह बनी जिससे ऐश्वर्या का दिल टूट गया और उन्होंने रानी से दूरी बना ली, जो फिर कभी खत्म नहीं हुई।
रानी के एक्स बॉयफ्रेंड से ऐश्वर्या ने कर ली शादी
अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी रिलेशनशिप में थे। दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे और बंटी और बब्ली के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ गया। मगर कहा जाता है कि जया बच्चन को रानी मुखर्जी पंसद नहीं थीं। वो किसी भी हाल में अपने बेटे की शादी रानी मुखर्जी से नहीं कराने देना चाहती थीं। इसकी वजह रानी मुखर्जी की फिल्म ब्लैक थी। इस फिल्म के लिए भले ही रानी की खूब तारीफ हुई हो, मगर इस फिल्म में रानी और अमिताभ का किसिंग सीन था, जिससे जया बच्चन भड़की थीं और वो रानी को अपने घर की बहू नहीं बनाना चाहती थीं।
बाद में फिल्म गुरु की शूटिंग के दौरान ऐश और अभिषेक करीब आ गए और फिल्म ढाई अक्षर प्रेम के की शूटिंग के दौरान दोनों को प्यार हो गया था। अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय से साल 2007 में शादी कर ली।