CineGram: फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध भरी जिंदगी दूर से ही अच्छी लगती है, कई बार अंदर इसमें इतना अंधेरा होता है जो हम और आप नहीं समझ सकते हैं। जो एक्टर्स एक समय में सफलता की ऊंचाइयां छू रहे होते हैं, अगले ही पल वो अर्श से फर्श पर आ जाते हैं। ऐसा ही हुआ जानी मानी एक्ट्रेस खुर्शीद बेगम के साथ। जिन्होंने खूब काम किया मगर अंत समय में कुछ काम नहीं आया। एक्ट्रेस ने एक या दो बार नहीं पांच-पांच शादियां की, लेकिन कोई नहीं चल पाई। आज हम आपको खुर्शीद बेगम के जीवन के उन पहलुओं से रूबरू करवाने वाले हैं, जिनसे आप अनजान हैं।
खुर्शीद का जन्म पंजाब में हुआ था, लेकिन बंटवारे के बाद वो हिस्सा पाकिस्तान बन गया। खुर्शीद के पिता जमींदार थे, लेकिन एक वक्त ऐसा आया, जब उनके पास कुछ नहीं बचा। पैसे की कमी के कमी हो गई और पूरा परिवार काफी परेशान रहने लगा। एक वक्त आया जब खुर्शीद की बड़ी बहन की शादी मुंबई के एक अमीर लड़के से हुई। उनकी बहन ने अपनी मां और खुर्शीद को वहीं बुला लिया। वहां एक दिन खुर्शीद अपनी बहन और जीजा के साथ फिल्म ‘सिकंदर’ के लॉन्च पर गई, जहां उनकी मुलाकात सोहराब मोदी से हुई और वह उन्हें देखकर काफी खुश हुए। वहं खुर्शीद को सोहराब ने राजा की बहन का रोल ऑफर कर दिया। फिल्म हिट हुई और इसी के साथ खुर्शीद भी स्टार बन गईं।
फिल्म की शूटिंग के दौरान खुर्शीद की मुलाकात फिल्ममेकर जहूर राजा से हुई थी और तभी दोनों में प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर ली। ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और फिर दोनों अलग हो गए। इसके बाद खुर्शीद ने दूसरी शादी की। उन्होंने अल नासिर के साथ जीवन में आगे बढ़ने का फैसला लिया, मगर यहां भी वो असफल रहीं। फिर उन्होंने तीसरी शादी रूप शौरी से की और उन्हें बड़े पर्दे पर मीना शौरी नाम से जाना जाने लगा। इसके बाद वो अपने पति के साथ पाकिस्तान चली गईं और वहां जाकर उनका रिश्ता भी टूट गया।
डीएनए की रिपोर्ट्स के मुताबिक रूप शौरी उन्हें पाकिस्तान छोड़ भारत लौट आए थे। वहां रहते उन्हें पाकिस्तानी सिनेमैटोग्राफर और प्रोड्यूसर रजा मीर से प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर ली। यहां भी उनकी किस्मत खराब निकली और फिर चौथे पति से अलग होने के बाद खुर्शीद ने पांचवी शादी ‘जमालो’ फिल्म में उनके को-एक्टर रहे असद बोखरी से की।
मीना के कुल तीन बच्चे थे और पांच शादी करने के बाद उनके साथ अंत समय में कोई भी नहीं था। पांच पतियों में से कोई भी उनके अंतिम संस्कार के समय में वहां मौजूद नहीं था। रिपोर्ट्स के मुताबिक जानी मानी अभिनेत्री ने अपने अंतिम दिन कंगाली में गुजारे थे, यहां तक की उनके अंतिम संस्कार के लिए पैसे तक नहीं थे। लोगों ने चंदा इकट्ठा कर उनका अंतिम संस्कार किया था।