CineCrime: फिल्ममेकर साजिद खान कब अर्श से फर्श पर आए पता ही नहीं चला। वो एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में बना रहे थे लेकिन अचानक एक दौर आया, जब कई एक्ट्रेसेस ने उनपर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए। किसी ने कहा कि साजिद ने उसे गलत तरीके से छुआ तो कोई बोला कि साजिद ने उसे प्राइवेट पार्ट दिखाकर गलत डिमांड की। इसके बाद कई साल तक साजिद खान को बायकॉट कर दिया गया था।
इन महिलाओं ने लगाए थे आरोप
इंडियन मॉडल पाउला ने साजिद खान पर आरोप लगाया था कि उन्होंने गलत तरीके से छूने की कोशिश की और उन्हें अपने सामने कपड़े उतारने के लिए भी कहा। इसी तरह के आरोप बाकी महिलाओं ने भी लगाए थे। जिसके बाद ट्विटर पर भी #ArrestSajidKhan ट्रेंड करने लगा था।
महिला पत्रकार ने लगाया था जबरन किस करने का आरोप
एक महिला पत्रकार ने साजिद खान के खिलाफ जमकर हमला बोला था। उसने कहा था कि साजिद ने उसे जबरदस्ती किस किया और अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया। उसने कहा था कि साजिद ने उसे गलत तरीके से छुआ था और जब उसने भागने की कोशिश की तो उसका रास्ता भी ब्लॉक किया।
उसने ट्विटर पर लिखा था, “साल 2000 में जब मैंने उसका इंटरव्यू किया था तो उसने मुझे अपने घर बुलाया था। इंटरव्यू के दौरान वो अपने लिंग के साइज के बारे में बात कर रहा था और कह रहा था कि वो जानता है कि महिला को किस तरह से संतुष्ट किया जाए। मैंने उसकी बकवास को अनसुना किया और फिर वापस इंटरव्यू लेने लगी। वो मुझे कुछ डीवीडी दिखाने के लिए कमरे से बाहर चला गया और जब वो वापस आया तो उसका लिंग बाहर था। मैं वहां से जाने के लिए तुरंत उठ गई, लेकिन उसने मुझे रोकने का तरीका ढूंढ लिया। उसने अपनी जीभ मेरे गले में घुसाने की कोशिश की। मैंने उसे धक्का दिया और वहां से भाग गई। मैं पूरे रास्ते रोती रही।” हालांकि ये सब होने के बावजूद उस पत्रकार ने अपनी नौकरी की खातिर उसका इंटरव्यू लिखा था।
सलोनी चोपड़ा से कही थी लिंग छूने की बात
एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा ने भी साजिद पर शोषण का आरोप लगाया था। सलोनी ने बताया था कि जिस वक्त साजिद असिस्टेंट डायरेक्टर थे तब उनका शोषण करने की कोशिश की थी। उसने सोशल मीडिया पर लिखा था, “वो मुझे अपना लिंग छूने के लिए कहा करता था और जब मैं मना करती थी तो वो नाराज हो जाता था। एक बार, फिल्म में एक किरदार के लिए कॉस्टयूम ट्रायल के दौरान वह आया और उसने लड़की से उसकी स्कर्ट उठाने और अपने नितंभ दिखाने को कहा। उस लड़की ने मेरी तरफ देखा और पूछा कि क्या ये जरूरी है, उसने अपनी स्कर्ट उठाई और साजिद ने उसकी बेइज्जती करना शुरू कर दिया।”
इनके अलावा आहाना कुमरा, मंदाना करीमी समेत अन्य लोगों ने भी साजिद खान पर इस तरह के आरोप लगाए थे। लोग न केवल उनका बहिष्कार करना चाहते थे बल्कि तमाम लोगों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की थी। कई सालों की मेहनत के बाद बनी साजिद खान की इज्जत कुछ ही पल में मिट्टी में मिल गई थी। ‘बिग बॉस 16’ में साजिद बतौर कंटेस्टेंट आए थे और वहां उनकी छवि बदलाव हुआ।
