टीवी का पॉपुलर शो ‘सीआईडी’ एक बार फिर से छोटे पर्दे पर लौट रहा है। 6 साल के बाद शो को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर दर्शक एक बार फिर से देख सकेंगे। लेकिन, इस बार इसमें काफी कुछ नया देखने के लिए मिलने वाला है। ये नए ट्विस्ट के साथ लौट रहा है। इसका पहला एपिसोड साल 1998 में स्ट्रीम किया गया था। करीब 20 सालों तक ‘सीआईडी’ ने छोटे पर्दे पर राज किया। लेकिन, बाद में इसे अचानक से बंद कर दिया गया था। दो दशकों तक राज करने वाले इस शो को एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है, जिसका प्रोमो भी जारी किया जा चुका है।
‘सीआईडी’ का नया प्रोमो सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। ‘सीआईडी’ के दूसरे सीजन में काफी नए ट्विस्ट देखने के लिए मिलने वाले हैं। दोस्त दुश्मन बनता दिखेगा। अपनी ही टीम में मतभेद दिखाई देने वाले हैं। सोशल मीडिया पर जारी किए गए प्रोमो में पहली झलक भी देखी जा सकती है कि अफसर अभिजीत बरसों पुरानी दोस्ती को भुलाकर दया पर गोली चलाते नजर आ रहे हैं। वहीं, एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम उन्हें रोकते दिख रहे हैं लेकिन, गोली चल जाती है। ऐसे में आगे के ट्विस्ट शो ऑनएयर होने के बाद ही देखने के लिए मिलेंगे। साथ ही ये भी जानने के लिए मिल सकेगा कि अभिजीत ने दया पर गोली क्यों चलाई।
कुछ भी हो लेकिन, शो के नए ट्विस्ट ने दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है। वो इस प्रोमो के सामने आने के बाद इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं कि बचपन लौट रहा है। शो के लौटने की खबर के बाद से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। प्रोमो भी जारी किए जाने की जानकारी पहले ही दे दी गई थी, जिसके बाद अब वो इंतजार भी खत्म हो गया है।
क्यों बंद हो गया था ‘सीआईडी’?
वहीं, अगर शो ‘सीआईडी’ के बंद होने के बारे में बात की जाए तो कुछ समय पहले फ्राइडे टॉकीज के साथ बात करते हुए शिवाजी साटम यानी कि एसीपी प्रद्युमन ने जानकारी दी थी कि वो सब भी चैनल से पूछते थे कि इस शो को क्यों बंद कर रहे थे। उनका मानना था कि ये शो केबीसी को टीआरपी में हमेशा टक्कर देता था। इससे टीआरपी में गिरावट जरूर हुई थी। लेकिन, उनका ये भी मानना था कि किस शो की टीआरपी नहीं गिरती है। शिवाजी ने ये भी बताया था कि शो के बंद करने से पहले इसके शेड्यूल में भी छेड़छाड़ की गई थी। पहले ये शो रात को 10 बजे आता था फिर 10.30 बजे या कभी-कभी 10.45 बजे प्रसारित किया जाना शुरू हो गया था। ऐसे में इससे दर्शक दूर हो गए थे। खैर, अब देखना होगा कि शो के दूसरे सीजन के दर्शकों से कैसा रिस्पांस मिलने वाला है।

टीवी पर इन दिनों सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ की काफी चर्चा हो रही है। शो में इस वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को दोहरा झटका लगने वाला है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
