टीवी का पॉपुलर शो ‘सीआईडी’ पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। शो में एसीपी प्रद्युमन के साथ दया और अभिजीत की तिकड़ी ने सालों तक राज किया। उन्होंने सैकड़ों केस को सॉल्व किया और घर-घर में अपने अभिनय के दम पर पहचान बनाई। ऐसे में अब इस शो का प्रतिष्ठिक चेहरा रहे एसीपी प्रद्युमन यानी कि एक्टर शिवाजी सतम अपने किरदार को लेकर लंबे समय से हेडलाइन्स में बने हुए हैं। उन्हें लेकर खबर सामने आ रही है कि वो जल्द ही शो को अलविदा करने वाले हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट देखने के लिए मिलने वाला है। इसमें एसीपी प्रद्युमन की एक बम धमाके में मौत होने वाली है। लेकिन, अब सवाल ये है कि उनके बाद इस शो का एसीपी और कौन होगा। फैंस के बीच इसे जानने के लिए खलबली मची हुई है। इसी बीच दया और अभिजीत ने बड़ा हिंट दिया है। चलिए बताते हैं।

दरअसल, ‘सीआईडी’ में दया का रोल प्ले करने वाले दयानंद शेट्टी और अभिजीत बने आदित्य श्रीवास्तव ने जीएनटी से बात करते हुए शो के नए एसीपी को लेकर बात की है और साफ हिंट दिया है कि एसीपी प्रद्युमन के रोल के लिए शिवाजी सतम को कोई तो रिप्लेस करने वाला है। आदित्य उर्फ अभिजीत कहते हैं, ‘जो उनको रिप्लेस करने आ रहा है। वो बहुत बड़ा है। हम लोग इससे अभी उबर नहीं पा रहे हैं कि एसीपी साहब हमारे जो प्रद्युमन साहब हैं वो हमारे साथ इस वक्त नहीं हैं। नए एसीबी पार्थ आए हैं। वो एक डायनेमिक आदमी हैं। गुड लुकिंग हैं प्रोफेशनल हैं। उनके साथ अभी-अभी काम शुरू किया है। मुझे लगता है अभी थोड़ा टाइम लगेगा केमिस्ट्री डेवलप करने में। क्योंकि सर के साथ जो केमिस्ट्री थी। वो तो कितने सालों की, एक तरह से सीमेंटेड हो चुकी थी। वो तो एक नजर उठाकर देख लें तो हमको समझ में आ जाता था कि क्या करना है तो धीरे-धीरे ही डिवेलप होगी।’

वहीं, इसी बातचीत में आगे दया यानि कि दयानंद शेट्टी कहते हैं, ‘पार्थ अभी न्यू एसीपी आए हैं। वो तो अच्छा कर रहे हैं। यंग हैं। लेकिन, हमारे एसीपी सर का जो हार्ड फेस है वो रिएक्शन, वॉयस, वो आंखें हैं, वो हाथ उंगली जो घुमाते हैं। कुछ तो गड़बड़ जो बोलते हैं। ये सब नए एसीपी के लिए थोड़ा मुश्किल है। वो क्या कोई भी हम में से भी कोई नहीं वो ऑथोरिटी जनरेट नहीं कर सकता है। वो उनमें इनबिल्ट है।’

6 साल बाद सीआईडी की हुई वापसी

गौरतलब है कि टीवी सीरियल ‘सीआईडी’ की शुरुआत साल 1998 में हुई थी। शो साल 2018 तक नॉन स्टॉप चला और सालों तक दर्शकों को एंटरटेन किया। इसके बाद ये एक कल्ट सीरियल बन गया। लेकिन, 2018 में इसे बंद कर दिया गया था, जिसके 6 साल के बाद इसका फिर से ऑन एयर का ऐलान किया गया। 6 साल के लंबे गैप के बाद इस शो को फिर से सोनी टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है और अब नया ट्विस्ट आ रहा है।

Sikandar Box Office Collection Day 7: 7वें दिन भी 100 करोड़ की कमाई से चूकी सलमान खान की ‘सिकंदर’? जानिए क्या कहते हैं कमाई के आंकड़े