टीवी के हिट शो CID में फ्रेडरिक्स (फ्रेडी) का किरदार निभा चुके एक्टर दिनेश फडनीस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर को दिल का दौरा पड़ा है और वह अस्पताल में भर्ती हैं। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दिनेश फडनीस वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

एक्टर मुंबई के तुंगा हॉस्पिटल में एडमिट हैं। हालांकि शुक्रवार 1 दिसंबर को उनकी स्थिति गंभीर थी। अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिनेश फडनीस को उनके घर पर हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनका इलाज चल रहा है।

दिनेश फडनीस को आया हार्ट अटैक

दिनेश फडनीस ने फ्रेडरिक्स के किरदार को निभा घर मे अपनी अलग पहचान बनाई थी। एक्टर करीब 20 साल सीआईडी का हिस्सा रहे हैं। वह काफी समय से पर्दे से दूर थे, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे और अपने फैंस के साथ जुड़े रहते थे। वह अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं।

अब उनके हार्ट अटैक की खबर से हर कोई शॉक्ड है। फैंस जल्द ही दिनेश फडनीस के ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वहीं सीआईडी की पूरी कास्ट और क्रू भी एक्टर का हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे।

दिनेश का करियर

बता दें कि दिनों फडनीस ने ‘सीआईडी’ कई सालों तक काम किया। उन्होंने साल 1998 से 2018 तक फ्रेडरिक्स की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी कैमियो रोल रोल किया था। इसके अलावा इन्होंने कुछ फिल्मों में भी कैमियो किया है। वह आमिर खान के साथ ‘सरफरोश’ और ऋतिक रोशन अभिनीत ‘सुपर 30’ का भी हिस्सा रहे हैं। दिनेश की एक्टिंग को उनके चाहने वाले काफी पसंद करते थे। बता दें कि सीआईडी में सीआईडी 90 और 2000 के दशक का सबसे पसंदीदा शो में से एक था। यह सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो था। शो की कास्ट की बात करें तो शो में शिवाजी साटम, दयानंद शेट्टी, अश्विनी कालसेकर, आदित्य श्रीवास्तव, जानवी छेड़ा गोपालिया, आशुतोष गोवारिकर, हृषिकेश पांडे और श्रद्धा मुसाले शामिल थे।