वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है। लोकप्रिय शो अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आ गया है। शो में तमाम सेलेब्स की जिंदगी के बारे में कई जानकारियां सामने आई हैं। इस शो में सीमा सजदेह, महीप कपूर, भावना पांडे और नीलम कोठारी अपनी जिंदगी के तमाम पहलू पर बात करती दिख रही हैं।

शो के दौरान सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा किरण सजदेह ने मजाक करते हुए कहा था कि उन्हें महिलाएं पसंद हैं।। इसके बाद महीप कपूर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि उनके पति संजय कपूर उन्हें शादी के बाद धोखा दे रहे थे। वहीं अब चंकी पांडे की पत्नी ने को-स्टार्स के द्वारा पति का मजाक उड़ाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है।

क्यों उड़ाया जाता है चंकी पांडे का मजाक

एक एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे से स्क्रीन पर उनके बिहेवियर के बारे में सवाल किया गया। अभिनेता समीर सोनी ने चंकी से पूछा कि आप लोगों को अपना मजाक क्यों उड़ाने देते हैं? आप कई एक्टर्स से ज्यादा काम कर चुके हो, आप उन लोगों से ज्यादा सीनियर हो, लेकिन फिर भी लोग आपका मजाक उड़ाते हैं और आप सुनते हैं। उनसे कुछ भी नहीं कहते, आपको गुस्सा भी नहीं आता।

इस सवाल पर चंकी पांडे कहते हैं कि मेरे अंदर की सेलफिश चीज लोगों को ऐसा करने देती है। क्योंकि मुझे लगता है मैं हमेशा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहूं। चाहे फिर वह अच्छा हो या फिर बुरा। लोगों को फिर ये अच्छा भी लगता है, और फिर उन्हें इस बात का एहसास नहीं होता है कि वो मेरे बारे में बात कर रहे हैं।

पत्नी ने दिया ऐसा रिएक्शन

वहीं, चंकी पांडे की पत्नी भावना ने इस बारे में अपनी राय देते हुए कहा कि उनकी वाइफ होने के नाते कई बार मुझे बहुत बुरा लगता है। कभी-कभी मुझे लगता है, लोगों को ऐसा क्यों करने देते हो? क्योंकि इनमें से कई लोग खुद के बारे में मजाक सहन नहीं कर सकते हैं। इसी के साथ संजय कपूर ने कहा कि अनन्या पांडे और रायसा पांडे, चंकी की दोनों बेटियां अब बड़ी हो गई हैं, इसलिए लोगों को अब अपने बिहेवियर को उनके प्रति बदलने की आवश्यकता है।