बॉलीवुड स्टार्स के फैन्स में अब एक्टर्स के अलावा अब उनके स्टारकिड्स को लेकर भी जिज्ञासा बढ़ने लगी है। फैन्स इस चीज को जानने के लिए बेताब रहते हैं कि कौन सा स्टार किड किस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहा है। साथ ही साथ उनकी तस्वीरें भी फैन्स देखना पसंद करते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि स्टार किड्स की पॉपुलैरिटी उनके किसी भी फिल्म में डेब्यू करने से पहले ही काफी हो जाती है, और इसमें उनकी बड़ी मदद करता है सोशल मीडिया। फिल्म बेगम जान में निगेटिव रोल प्ले कर रहे चंकी पांडे की भतीजी अलाना पांडे की तस्वीरें भी इंटरनेट पर इन दिनों छाई हुई हैं। बोल्ड तस्वीरों में फोटोशूट करानी वाली अलाना इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
अलाना अपने ब्वॉयफ्रेंड युदि जयसिंह के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रही हैं। इन तस्वीरों में आप उन्हें बिकिनी अवतार में बीच पर देख सकते हैं। स्टडी और बाकी चीजों की बात करें तो अलाना 20 साल की हैं और लंदन से फैशन की पढ़ाई कर रही हैं। इसके अलावा वह हाल ही में फिलीपीन्स में थीं जहां पर उन्होंने बोल्ड तस्वीरें खिंचवाईं। वहीं अलाना के चाचा चंकी पांडे की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म बेगम जान में नजर आएंगे। चंकी इस फिल्म में कबीर का किरदार निभा रहे हैं। किरदार को संजीदा बनाने के लिए उन्होंने ना सिर्फ अपना सिर मुंडाया बल्कि पूरा लुक ही चेंज कर लिया है। इसका मतलब है कि इस बार उनके फैंस को उनके फनी अंदाज के बजाय बेहद गंभीर रोल नजर आएगा।
इस किरदार को अपने अभिनय का पड़ाव मानते हुए चंकी ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि इस लुक के साथ वह जब अपने घर पहुंचे तो पत्नी डर के मारे चीखने लगी। वाइफ को मेरा इस तरह का लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया। बेगम जान श्रीजीत मुखर्जी की नेशनल अवॉर्ड हासिल कर चुकी बंगाली फिल्म राजकाहिनी का हिंदी रीमेक है, जिसकी कहानी भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद के बंगाल की है। यहां बॉर्डर पर एक वेश्यालय है। जहां 11 महिलाएं रहती हैं। जब बंटवारा होता है तो उस दौरान वेश्यालय का आधा हिस्सा पाकिस्तान में रह जाता है।
https://www.instagram.com/p/BSYEeWSlqQX/?taken-by=alannapanday&hl=en
https://www.instagram.com/p/BSYArBUFwin/?taken-by=alannapanday&hl=en
https://www.instagram.com/p/BSVYQ1bFjnW/?taken-by=alannapanday&hl=en
https://www.instagram.com/p/BSVKbTylfHA/?taken-by=alannapanday&hl=en
https://www.instagram.com/p/BPM-EOgDKOm/?taken-by=alannapanday&hl=en
https://www.instagram.com/p/BOg3I2tDpwC/?taken-by=alannapanday&hl=en
https://www.instagram.com/p/BOeMgm4DaRk/?taken-by=alannapanday&hl=en
https://www.instagram.com/p/BOeK2P2DRY1/?taken-by=alannapanday&hl=en
https://www.instagram.com/p/BOcdXstDkqF/?taken-by=alannapanday&hl=en
https://www.instagram.com/p/BLIcd0jj3cK/?taken-by=alannapanday&hl=en
https://www.instagram.com/p/BKh-1tujacw/?taken-by=alannapanday&hl=en
https://www.instagram.com/p/BJ98FfAjrFV/?taken-by=alannapanday&hl=en