बॉलीवुड फिल्म ‘सड़क 2’ (Sadak 2) और ‘बाटला हाउस’ (Batla House) जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस क्रिसन परेरा (Chrisann Pereira) दुबई की शारजहा जेल में थीं। उन्हें ड्रग्स केस में जेल में डाला गया था। एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें इस केस में फंसाया गया है। अब वो शारजहा जेल से रिहा हो चुकी हैं। उन्होंने वहां 26 दिन काटे, जो कि काफी दर्दनाक रहा है। ऐसे में उनका एक लैटर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने वहां के बुरे दिनों के बारे में लिखा है। उन्हें सर्फ से बाल धोने पड़े और यहां तक कि कॉफी के लिए टॉयलेट के पानी का इस्तेमाल करना पड़ा।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार,क्रिसन परेरा ने लैटर में लिखा, ‘मुझे जेल में पैन और पेपर मिलने में 3 हफ्ते और 5 दिन लग गए। मैंने यहां पर अपने बालों को सर्फ से धोया और टॉयलेट के पानी से कॉफी बनाई। मैंने बॉलीवुड मूवीज देखी। कई बार मेरी आंखों में आंसू आए। मैं कई बार अपने कल्चर, हमारी फिल्में और टीवी पर परिवार का चेहरा देखकर मुस्कुराई। मुझे मेरे भारतीय होने पर गर्व है कि मैं इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हूं।’
क्रिसन ने लैटर में आगे लिखा, ‘आप असली योद्धा हैं जबकि मैं इन ‘मैनस्टर्स’ द्वारा खेले जाने वाले इस गंदे खेल में सिर्फ एक मोहरा हूं। मैं हमेशा के लिए आप सभी की आभारी रहूंगी, जिसने मेरे लिए ट्वीट किया और मेरी कहानी को शेयर किया और अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध को बढ़ावा देने वाले असली अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए ट्वीट किया। हम ग्रेट शक्तिशाली राष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं और मैं घर वापस आने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती हूं।’
एक्ट्रेस ने अंत में फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ‘मेरी और अन्य निर्दोष जिंदगियों को बचाने के लिए आप सभी का शुक्रिया।’
बेकरी ऑनर शारजाह ने किया था एक्ट्रेस को फ्रेम
खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को बोरीवली के बेकरी ऑनर एंथनी पॉल ने ड्रग्स केस में फ्रेम किया था। उन्हें 1 अप्रैल को दुबई की जेल में बंद किया गया था। पॉल ने ही क्रिसन को फंसाने के लिए अपने दोस्त राजेश को टैलेंट कंसल्टेंट बनाकर पेश किया। राजेश ने उन्हें शारजहा में होने वाले ऑडिशन के बारे बताया और उन्हें ऑडिशन देने के लिए मनाया। एंथनी ने ही एक्ट्रेस की टिकट भी बुक की थी। उन्हें एक ट्रॉफी दी गई थी, जिसमें ड्रग्स था। वो जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो उन्हें इस साजिश के बारे में पता चला।