विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम के रूप में मनाया जाने वाला महाकुंभ मेला विश्व स्तर पर लाखों लोगों को आकर्षित करता रहता है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित इस भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम ने दुनिया भर से भक्त आ रहे हैं। मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर के अनुसार इस मेले में 450 मिलियन से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। इस मेले में आम लोगों के साथ बड़ी-बड़ी हस्तियां भी संगम स्नान और मेले का हिस्सा बनने पहुंच रही हैं। इतना ही नहीं हॉलीवुड स्टार तक महाकुंभ में शिरकत कर चुके हैं। हम आपको उन सेलेब्स के नाम बताने जा रहे हैं, जो इस भव्य मेले का हिस्सा बन चुके हैं।

Entertainment News LIVE

हेमा मालिनी

हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री और राजनेता हेमा मालिनी भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने पहुंचीं। उन्होंने मौनी अमावस्या के शुभ मौके पर संगम में स्नान किया। इस दौरान वह भावुक भी हो गईं। इस अनुभव के बारे में बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा, “मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। मुझे ऐसा अनुभव पहले कभी नहीं हुआ। आज का दिन बहुत खास है और मैं पवित्र स्नान करने के लिए भाग्यशाली हूं। मुझे यहां गुरु स्वामी श्री अवधेशानंद जी के सानिध्य में स्नान करने का मौका मिला है, ये मेरा सौभाग्य है। बहुत ही अच्छा लगा, इतने करोड़ लोग आए हैं, मुझे भी यहां स्थान मिला नहाने का, धन्यवाद।”

क्रिस मार्टिन

कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन और उनकी प्रेमिका, अभिनेत्री डकोटा जॉनसन, अहमदाबाद में कॉन्सर्ट के बाद प्रयागराज पहुंचे। 27 जनवरी को, दोनों को महाकुंभ मेले के आध्यात्मिक उत्सव में भाग लेते हुए देखा गया। उनकी तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हुए।

अनुपम खेर

एक्टर अनुपम खेर ने भी महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर अपना ये खास अनुभव शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “महाकुंभ में गंगा स्नान से जीवन सफल हो गया! उस स्थान पर पहुंचे जहां पहली बार मां गंगा, जमुना और सरस्वती का मिलन हुआ था।”

ममता कुलकर्णी

बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी न केवल महाकुंभ पहुंचीं, बल्कि उन्होंने अपने जीवन का सबसे बड़ा फैसला भी लिया। ममता कुलकर्णी ने प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ के मौके पर सन्यास ले लिया। इसके साथ ही वो अब किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई हैं, उनका नाम भी अब माई ममता नंदगिरी हो गया है। इसके बारे में डिटेल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

सुनील ग्रोवर

एक्टर/कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने भी संगम में पवित्र स्नान किया। सुनील ग्रोवर ने भी इंस्टाग्राम पर अपना अनुभव शेयर किया। अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “दिव्य, दिव्य, ईश्वरीय। महाकुंभ 2025 में यहां आना दिव्य है। डुबकी लगाकर धन्य महसूस कर रहा हूं। इसी जल में कितने ही साधु, संत, ऋषि, मुनि, महात्मा हजारों वर्षों से आते रहे हैं। मैं पूर्ण, संपूर्ण महसूस कर रहा हूं।”

रेमो डीसूजा

कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा भी प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में जाकर डुबकी लगाकर आए हैं। उन्होंने अपनी तस्वीरों की सीरीज का एक वीडियो शेयर किया है। रेमो के साथ उनकी पत्नी लिजेल भी थीं।

शंकर महादेवन

मशहूर सिंगर शंकर महादेवन ने न केवल महाकुंभ में हिस्सा लिया, बल्कि उन्हें इस महान कार्यक्रम में हिस्सा लेने और अपनी गायकी का हुनर दिखाने का मौका भी मिला।

सिद्धार्थ निगम

एक्टर सिद्धार्थ निगम ने भी महाकुंभ में डुबकी लगाई। उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उन्हें बहुत सुकून और शांति मिली है। महाकुंभ जाकर उनकी चिंताएं दूर हो गई।

अरुण गोविल

टीवी के राम अरुण गोविल भी महाकुंभ में अपनी पत्नी के साथ संगम में डुबकी लगाने पहुंचे। इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए अरुण गोविल ने लिखा, “सनातन संस्कृति का महोत्सव, आस्था का महायज्ञ ,एकता, समता, धार्मिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक तथा राष्ट्रीय एकता और समरसता को समर्पित विश्व का सबसे बड़ा महासमागम महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी का कल्याण करें।”

गुरु रंधावा

सिंगर गुरु रंधावा ने भी महाकुंभ में जाकर पवित्र स्नान किया। इसका एक छोटा सा क्लिप सिंगर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने सुबह स्नान किया और शाम की आरती में भी हिस्सा लिया।

मिलिंद सोमन

मिलिंद सोमन भी अपनी पत्नी अंकिता के साथ मौनी अमावस्या पर स्नान करने पहुंचे। तस्वीर शेयर करते हुए मिलिंद ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मौनी अमावस्या के बेहद खास दिन पर @ankita_earthy के साथ महाकुंभ में आकर धन्य हो गया! ऐसा आध्यात्मिक स्थान और अनुभव मुझे याद दिलाता है कि अस्तित्व की विशालता में मैं कितना छोटा और महत्वहीन हूं और हम यहां जो भी क्षण हैं वह कितना खास है।”