Choti Sarrdaarni 31 January 2020 Preview Episode/SPOILER ALERT: टीवी सीरियल छोटी सरदारनी (Choti Sarrdaarni) में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट ने दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखा है। छोटी सरदारनी में जल्द ही फैंस को नया ट्रैक देखने को मिलने वाला है। छोटी सरदारनी के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मेहर की खुशियों पर उस समय अंकुश लग जाएगा जब उसे पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। कुछ ही समय पहले मेहर को सरब द्वारा हॉस्पिटल का नाम उसके नाम पर रखकर बड़ा सरप्राइज दिया गया था।

सरब को इस बात पर काफी ज्यादा आश्चर्य होता है कि आखिरकार मेहर को जेल में क्यों डाला गया है। सरब, मेहर की गिरफ्तारी के पीछे की वजह जानना चाहता है और आखिरकार उसे मेहर की गिरफ्तारी के पीछे की वजह पता चल जाती है। सरब इस बात को जानकर हैरान होता है कि मेहर की गिरफ्तारी के पीछे और किसी का नहीं बल्कि हर्लिन का हाथ है। अब आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि सरब, मेहर को निर्दोश साबित कर पाता है या नही।

वहीं अगर छोटी सरदारनी के पिछले एपिसोड की बात करें तो बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि हर्लिन, जो उद्घाटन को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित थी जैसा कि उसने सोचा था कि हॉस्पिटल का नाम उसके नाम पर रखा जाएगा लेकिन हुआ इसके बिल्कुल विपरीत जिसके चलते उसे निराशा का सामना करना पड़ा। दरअसल जब सरबजीत ने खुलासा किया कि अस्पताल का नाम छोटा सरदारनी होगा तो वो काफी ज्यादा दुखी हो गई।

सरबजीत ने कहा कि उनकी पत्नी मेहर उनकी नजर में छोटी सरदारनी हैं और उन्होंने अपने साहस और ईमानदारी के कारण यह खिताब हासिल किया है। बाद में उन्होंने आगे बढ़कर समझाया कि मेहर इस खिताब की हकदार क्यों हैं जिसके बाद मीडिया ने छोटी सरदारनी की तस्वीरें क्लिक करना शुरू कर दीं।