Remo D Souza: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा पांच करोड़ रुपए के धोखाधड़ी मामले में गाजियाबाद पुलिस के सामने पेश हुए। रेमो को 25-25 रुपए मुचलके के दो बांड भरे साथ ही उन्होंने अपना पासपोर्ट पुलिस के पास जमा कर दिया। बता दें कि इस मामले में रेमों ने प्रयागराज हाइकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी डाली थी। यह मामला धोखाधड़ी का है, इस मामले में तीन साल पहले पीड़ित ने कोर्ट के सामने अर्जी दी थी।

रेमो ने जमा किए पासपोर्ट: हाईकोर्ट ने इस अर्जी पर जमानत देते हुए उनके विदेश जान पर पाबंदी लगी दी थी। इसके साथ ही कोर्ट ने गाजियाबाद पुलिस के पास पासपोर्ट जमा कराने का आदेश दिया था। पुलिस ने मीडिया को बताया कि रेमो बृहस्पतिवार (2 जनवरी) रात करीब साढ़े दस बजे पुलिस दफ्तर पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपना पासपोर्ट जमा किया।

National Hindi News Live Updates 4 January 2020: देश के खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पासपोर्ट नहीं जमा करने की लगाई गुहार: बता दें कि उन्होंने पासपोर्ट जमा करने से पहले जांच अधिकारियों से पासपोर्ट नहीं जमा करने और विदेश जाने के लिए की गुहार लगाई थी। लेकिन जांच अधिकारी अशोक उपाध्याय ने साफ मना करते हुए कहा कि वह देश नहीं छोड़ सकते। इसके बाद वरिष्ठ ने अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने रेमों को सिहानी गेट थाना पुलिस के समक्ष पेश होकर पासपोर्ट जमा करने और जमानत बांड भरने का निर्देश दिए। सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद रेमों रात साढ़े 11 बजे थाने से चले गए।

समय पर वापस नहीं किए थे पैसे: रेमो डिसूजा ने गाजियाबाद के रहने वाले सत्येंद्र त्यागी से फिल्म बनाने के लिए 2013 में 5 करोड़ रुपए लिए थे और फिल्म की कमाई का एक बड़ा हिस्सा उन्हें देनें का वादा किया था। इस फिल्म में जरीन खान लीड रोल में थी। फिल्म का नाम ‘अमर मस्ट डाई’ था। रेमो ने वादा किया था वह पैसा एक साल अंदर वापस कर देगें। निर्धारित समय पर जब पैसे वापस नहीं मिले तो सत्येंद्र त्यागी ने 2016 में सिहानी गेट थाने में मामला दर्ज कराया था।