Chiranjeevi Birthday: साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी का नाम उन चुनिंदा सितारों में लिया जाता है, जिन्होंने न सिर्फ तेलुगु इंडस्ट्री में, बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई। उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी अच्छी है। एक समय था जब फैंस एक्टर की एक-एक फिल्म का बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार किया करते थे। फिल्म इंडस्ट्री में सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने राजनीति में हाथ आजमाया, लेकिन वहां एक्टर वो कमाल नहीं कर पाए, जो उन्होंने सिनेमा में दिखाया।
मेगास्टार चिरंजीवी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1978 में आई फिल्म ‘पुनाधिरल्लू’ से की थी, लेकिन उनको पहचान ‘मना पूरी पंडावुलू’ से मिली थी। आज ये साउथ सुपरस्टार अपना 70वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। बहुत कम लोग जानते होंगे कि एक्टर 90 के दशक में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा फीस ले रहे थे। चलिए अब जानते हैं उनकी नेट वर्थ।
क्या है चिरंजीवी का असली नाम?
मेगास्टार चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त, 1955 को आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले के मोगलथुर में हुआ। उनका असली नाम कोणिदेल शिव शंकर वर प्रसाद है। एक्टर अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अभिनय में करियर बनाने के लिए 1976 में मद्रास फिल्म संस्थान पहुंच गए। बता दें कि एक्टर ने तेलुगु के साथ-साथ तमिल, कन्नड़ और हिंदी सिनेमा में भी सालों तक काम किया। एक्टर ने 45 साल के अपने करियर में लगभग 156 फिल्में की हैं और उनका सिनेमाई सफर पर्दे पर आज भी जारी है।
अमिताभ से ज्यादा लेते थे फीस और नेटवर्थ
चिरंजीवी 90 के दशक के सुपरस्टार बन गए थे। उस समय वह बिग बी से ज्यादा चार्ज करते थे। द वीक मैग्जीन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बी उस समय 1 करोड़ फीस लेते थे, तो चिरंजीवी को 1.25 करोड़ एक फिल्म के लिए मिलते थे। वहीं, उनकी नेटवर्थ की बात करें, तो GQ 2022 के सर्वे के अनुसार, एक्टर की नेटवर्थ 1650 करोड़ है।
चिरंजीवी को मिले ये अवॉर्ड
अभिनेता चिरंजीवी को ‘रघुपति वेंकैया’ अवॉर्ड, जो आंध्र प्रदेश में शीर्ष फिल्म सम्मान है, से भी पुरस्कृत किया जा चुका है। इसके अलावा उनके पास 3 नंदी अवॉर्ड, 9 फिल्मफेयर अवॉर्ड, साउथ और एक लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी है। वहीं, साल 2006 में उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था।