साउथ एक्टर चिरंजीवी (Chiranjeevi) को लेकर बीते दिन खबर सामने आई थी कि उन्हें कैंसर है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि एक्टर को चिरंजीवी को कैंसर है। इस खबर सामने आने के बाद उनके फैंस चिंता में आ गए थे। सोशल मीडिया पर लोग कमेंट्स करके राम चरण के पिता से सवाल करने लगे थे कि क्या ये सच है? क्या वो स्वस्थ हैं? इलाज के लिए बाहर चले गए हैं? ऐसे में अब फैंस की चिंता को देखते हुए चिरंजीवी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और अपना रिएक्शन दिया है।
चिरंजीवी ने (Chiranjeevi Reaction on Cancer) ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए कैंसर की खबर को फर्जी बताया है। उन्होंने तेलुगू में पोस्ट किया, ‘कुछ दिनों पहले एक कैंसर सेंटर का उद्घाटन हुआ था। इसका उद्घाटन एक्टर ने खुद किया था और इसी दौरान उन्होंने कहा था कि कैंसर को लेकर अवेयरनेस बढ़ाने की जरूरत है। अगर रेगुलर टेस्ट कराए जाएं तो इसकी रोकथाम की जा सकती है और इलाज भी हो सकता है।’ खुद को कैंसर है कि खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए चिरंजीवी ने लिखा था कि ‘उन्हें नॉन केंसरस पॉलिप्स के बारे में पता चला था…। समय पर पता चलने की वजह से उन्होंने तुरंत इसका इलाज करवा लिया था। अगर इसका ठीक समय पर इलाज ना होता तो ये खतरनाक साबित हो सकता था।’ चिरंजीवी ने पोस्ट में फैंस को नसीहत देते हुए आगे लिखा, ‘सभी को अपना ख्याल रखना चाहिए और समय-समय पर मेडिकल टेस्ट करवाते रहना चाहिए।’
फैंस हुए खुश
अपनी इस पोस्ट के साथ चिरंजीवी ने साफ कर दिया है कि उन्हें कैंसर नहीं है। एक्टर की सफाई आने के बाद से फैंस चिंता मुक्त हो गए हैं। वो भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं कि सबकुछ ठीक है। उनकी पोस्ट के बाद लोगों की जान में जान आ गई।
‘गदर-2’ से होगी चिरंजीवी की भिड़ंत
बहरहाल, अगर चिरंजीवी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो फिल्म ‘भोला शंकर’ में नजर आने वाले हैं। इसे 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर उनकी टक्कर सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ (Gadar 2) से होगी। इसमें उनके साथ कीर्ति सुरेश और तमन्ना भाटिया भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं।