प्रेमानंद महाराज के विचारों की वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती है। इतना ही नहीं, वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात करने कई पॉपुलर सेलेब्स पहुंचते हैं। इस बीच एक वीडियो चर्चा में आ गया है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि महाराज जी से मुलाकात करने छोटा भीम और डोरेमॉन की आवाज पहुंची है। आइए जानते हैं कि इस वीडियो को उनके भक्त और सोशल मीडिया यूजर्स क्यों हद से ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

जब जिक्र प्रेमानंद महाराज का होता है, तो लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेहद उत्साहित हो जाते हैं। विराट कोहली, अनुष्का शर्मा समेत कई मशहूर सितारे महाराज जी से मुलाकात करने जाते हैं। इस बीच वॉयस आर्टिस्ट सोनल कौशल प्रेमानंद जी से मिलने वृंदावन पहुंची, और उनकी आवाज सुनकर महाराज जी भी हैरान नजर आए।

लॉर्ड कृष्णा सीरियल को आवाज देने वाली मशहूर वॉयस आर्टिस्ट सोनल कौशल प्रेमानंद महाराज महाराज जी का आशीर्वाद लेने पहुंचीं। इस दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखने को मिला कि उन्होंने महाराज जी से आंखें बंद करके किसी से मिलान की बात कही। जब प्रेमानंद महाराज ने आवाज बंद की, तो सोनल ने लॉर्ड कृष्णा की आवाज में उनसे बात की। यह सुनकर महाराज खुश और थोड़ा हैरान नजर आए।

यह भी पढ़ें: ‘इंडियन आइडल 3’ विनर प्रशांत तमांग का हार्ट अटैक से निधन, ‘बैटल ऑफ गलवान’ में आने वाले थे नजर

इस मुलाकात का सबसे खास पहलू यह रहा कि जिन आवाजों ने बच्चों की दुनिया को रंगीन बनाया, वही आवाजें अब कृष्ण भक्ति और आध्यात्मिक शांति से जुड़ती नजर आईं। छोटा भीम, और डोरेमॉन की आवाज भी सोनल कौशल ने निकाली, और उनकी सभी ने इसके लिए तारीफ की। खासतौर पर महाराज जी ने उनकी सराहना की। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर महाराज जी के भक्त भी वॉयस आर्टिस्ट सोनल कौशल की तारीफ कर रहे हैं, और वीडियो पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।