Chhapaak:दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छपाक’ में एक एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभाती नजर आएंगी। हाल ही में फैन्स के सामने दीपिका की फिल्म का फर्स्टलुक पोस्टर जारी किया गया है। इस पोस्टर में दीपिका पादुकोण नजर आ रही हैं। पहली नजर में दीपिका पहचान में नहीं आतीं लेकिन गौर से देखने पर पता चलता है कि वह दीपिका हैं। दीपिका इस फिल्म में मालती नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं। इस पोस्टर को दीपिका ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।

दीपिका इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखती हैं- ‘यह कैरेक्टर मेरे दिल के हमेशा सबसे करीब रहेगा। #मालती’। दीपिका अपने फैन्स को जानकारी देती हैं कि इस फिल्म की शूटिंग आज से शुरू होने जा रही है। ऐसे में फिल्म से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर सामने लाया गया है। दीपिका ने ये भी बताया है कि ये फिल्म साल 2020 में 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को मेघना गुलजार बना रही हैं।

फिल्म को फॉक्स स्टार हिंदी प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी भी होंगे। विक्रांत मैसी इससे पहले फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुरका’ में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा मैसी अर्जुन कपूर के साथ फिल्म हाफ ‘गर्लफ्रेंड’ में भी काम कर चुके हैं।

https://www.instagram.com/p/Bvao-MEAT56/

बता दें, दीपिका आखिरी बार फिल्म पद्मावत में नजर आई थीं। इसके अलावा शाहरुख खान की फिल्म जीरो में दीपिका ने अन्य स्टार्स के साथ स्पेशल अपीयरेंस दी थी। लंबे वक्त के बाद दीपिका की इस फिल्म का पोस्टर फैन्सस के सामने आया है। ऐसे में दीपिका के फैन्स काफी एक्साइटेड हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)