बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की हाल ही में एक फिल्म रिलीज हुई-छपाक। दीपिका की वजह से फिल्म का लोगों ने काफी विरोध किया था और सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड तक करा डाले। चूंकि फिल्म एक संवेदनशील मुद्दे पर बनी है लिहाजा कईयों ने इसके फेवर में खुलकर आए और लोगों को फ्री टिकट भी मुहैया कराए।
एसिड अटैक देशभर में एक गंभीर मुद्दा है और इससे भी गंभीर मुद्दा है आसानी से एसिड का मिल जाना। इसी को लेकर छपाक की एक्ट्रेस दीपिका ने अपनी टीम के साथ मिलकर एक स्टिंग ऑपरेशन किया जिसमें चौंकाने वाले परिणाम सामने आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो के शुरुआत में दीपिका कहती हैं कि क्या कोई आपको प्रोपोज करे और आप मना करने पर कोई आपर एसिड फेंक दे..। एसिड फेंकने की वजह एसिड खुद है। अगर ये बिकता नहीं तो फेंकता नहीं।
दीपिका अपनी टीम के लोगों को अलग-अलग पेशे के कामगार बनाकर कई दुकानों पर भेजती हैं और खुद स्टिंग ऑपरेशन वाली टीम के साथ बैठकर इसका मॉनिटरिंग करती हैं। इसमें दीपिका दो कैमरामैन और बाकी टीम मेंबर्स के साथ एक कार में बैठी नजर आ रही हैं। कई ऐक्टर्स आसपास की दुकानों में जाते हैं और एसिड की मांग करते हैं। कुछ ऐक्टर्स प्लम्बर बनकर गए तो कुछ छात्र और कुछ बिजनसमैन बन दुकान पर पहुंचे। ये एक्टर्स कई जगहों पर ऐसी एसिड की मांग करते हैं जो हाथ जला दे। कुछ ने तो देने से मना कर दिया लेकिन कईयोंं ने बिना कुछ जांचे परखे तुरंत एसिड दे दिया। ताज्जुब होगा जाकर कि एक दिन में पूरे 24 बोतल एसिड आसानी से मिल जाते हैं।
बता दें हाल ही में एक सर्वे में यह खुलासा हुआ है कि साल 2014-2018 के बीच में देशभर में कुल 1483 महिलाओं पर एसिड अटैक हुआ।इसमें साल 2017 में सबसे अधिक एसिड अटैक हुए जिसमें कुल 309 ऐसी घटनाएं सामने आई थीं। इन घटनाओं में 319 लड़कियां घायल हुईं।
बात करें 2017 और 2018 में की तो इस अवधि में कुल 596 एसिड मामले रिपोर्ट किए गए थे। जिनमें कुल 623 लड़कियां घायल हुईं, लेकिन आंकड़े दिखाते हैं कि दोनों साल में औसतन सिर्फ 149-149 मामलों में चार्जशीट दायर की गयी। सबसे कम केस 2014 में रिपोर्ट हुए थे, जिनकी संख्या 244 थी, लेकिन इनमें से 201 मामलों में चार्जशीट दाखिल की गई थी।