Chhaava Television Premiere: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने इस साल 2025 की शुरुआत में ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया। उनकी फिल्म ‘छावा’ रिलीज हुई, जिसने कमाई के मामले में अच्छे-अच्छों को पीछे छोड़ दिया। इसे फरवरी, 2025 में रिलीज किया गया था। इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। फिल्म ने भारत में 600 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। ऐसे में अब इसी मूवी को लेकर ताजा अपडेट्स सामने आए हैं। मूवी का डिलीटेड सीन्स के साथ प्रीमियर किया जाएगा। ये हम नहीं बल्कि विक्की कौशल ने खुद हिंट दिया है। चलिए बताते हैं।

दरअसल, दिव्या दत्ता, निर्देशक लक्ष्मण उतेकर, विनीत सिंह कुमार और विक्की कौशल स्टार गोल्ड राउंडटेबल में नजर आए, जिसका एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया गया है। इसमें ‘छावा’ की टीम फिल्म के डिलीटेड सीन्स को लेकर बात कर रही है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि दिव्या दत्ता फिल्म के डायरेक्टर से सवाल करती हैं, ‘लक्ष्मण सर फिल्ममेकिंग बहुत ही मुश्किल काम होता है और इसमें बहुत सारे मुश्किल फैसले लेने होते हैं तो कई बड़े कमाल के सीन्स होंगे, जो आपको हटाने पड़े होंगे?’ इस पर लक्ष्मण नकारते हैं लेकिन, विक्की कौशल टोकते हुए कहते हैं, ‘सर वो वाला सीन। एक्टर को पता होता है कि कौन सा वाला सीन निकल गया।’ निर्देशक कहते हैं, ‘आप ही बताओ फिर।’

विक्की कौशल आगे कहते हैं, ‘एक काम करते हैं ऐसे जो सीन्स होते हैं, जो फिल्म में नहीं आए, थिएटर तक नहीं आए ओटीटी तक नहीं पहुंचे हम अपने स्टार गोल्ड के व्यूवअर्स को दिखा दें?’ इस पर दिव्या दत्ता कहती हैं, ‘दिखा दो।’ और प्रोमो यहां खत्म हो जाता है। इससे एक बात जाहिर हो रही है कि फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर इसके डिलीटेड सीन्स के साथ होने वाला है। प्रोमो के साथ जानकारी शेयर की गई है कि इस पीरियड ड्रामा फिल्म का 17 अगस्त को रात 8 बजे टेलीविजन पर प्रीमियर किया जाएगा।

आपको बता दें कि ‘छावा’ छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे थे। फिल्म में उनके शौर्य और वीरता को दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने कम उम्र में औरंगजेब के सिंहासन को हिलाकर रख दिया था। फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज, दिव्या दत्ता महारानी सोयराबाई और विनीत सिंह कुमार कवि कलश के रोल में हैं। इसमें रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं, जिन्होंने संभाजी महाराज की पत्नी का रोल प्ले किया है। सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर होगा 15 अगस्त का लॉन्ग वीकेंड, ‘तेहरान’ से लेकर ‘सारे जहां से अच्छा’ तक, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज