Vicky Kaushal Chhaava Movie Review, Rating Updates: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म को शुरुआती रिस्पॉन्स अच्छा मिला है और एडवांस बुकिंग में भी फिल्म ने शानदार शुरुआत की। फिल्म क्रिटिक्स भी छावा की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दर्शकों से भी छावा को अभी तक अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ‘छावा’ का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। इसके पहले वो ‘हिंदी मीडियम’, ‘लुका छिपी’ और ‘मिमी’ जैसी फिल्में की है। लेकिन, इस बार का जोनर हर बार से एकदम अलग था और चैलेंजेस भी काफी रहे होंगे क्योंकि इतिहास पर फिल्म बनाना आसान नहीं होता है। मगर इन चैलेंजेस पर लक्ष्मण उतेकर खरे उतरते दिख रहे हैं। यहां पढ़ें छावा की रिलीज और रिव्यू के अपडेट्स।

Live Updates
12:30 (IST) 14 Feb 2025
chhaava review live: दमदार है फिल्म का क्लाईमैक्स

विक्की कौशल की फिल्म छावा के क्लाईमैक्स की तारीफ हो रही है।लोगों का कहना है कि फिल्म का अंत काफी दमदार मगर दर्दनाक है।

12:06 (IST) 14 Feb 2025
Chhaava Movie Review LIVE Updates: बांधकर रखेगी फिल्म छावा

ऐतिहासिक फिल्मों को इंटरेस्टिंग बनाए रखना आसान नहीं होता है, मगर लक्ष्मण उतेकर इस फील्ड मे भी सफल हुए हैं और आप एक सेकंड के लिए भी पलकें नहीं झपका पाएंगे।

11:33 (IST) 14 Feb 2025
Chhaava Movie Review LIVE Updates: छावा में किसने निभाया कौन सा किरदार

विक्की कौशल की फिल्म छावा में सरसेनापति हंबीराव मोहिते की भूमिका में आशुतोष राणा, सोयराबाई की भूमिका में दिव्या दत्ता, कवि कलश की भूमिका में विनीत कुमार सिंह, रायजी मालगे की भूमिका में संतोष जुवेकर, औरंगजेब की बेटी जीनत-उन-निसा बेगम की भूमिका में डायना पेंटी, और मुहम्मद अकबर की भूमिका में नील भूपालम नजर आ रहे हैं।

11:06 (IST) 14 Feb 2025
Chhaava Movie Review LIVE Updates: छावा के लिए विक्की कौशल को मिला स्टैंडिंग ओवैशन

कल रात मुंबई में छावा की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, जहां विक्की कौशल को उनके अभिनय के लिए स्टैंडिंग ओवैशन मिला। वहीं मूवी खत्म होने के बाद वाइफ कैटरीना से भी प्यारा सा हग मिला।

10:59 (IST) 14 Feb 2025
Chhaava Movie Review LIVE Updates: विक्की कौशल की फिल्म छावा है फुल पैसा वसूल

फिल्म देखकर लौट रहे दर्शक छावा को फुल पैसा वसूल फिल्म बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस फिल्म का असली मजा आपको थियेटर में ही देखने में मिलेगा।

09:44 (IST) 14 Feb 2025
Chhaava Movie Review LIVE Updates: विनीत कुमार सिंह का कमाल का काम

फिल्म के क्लाईमैक्स में विनीत कुमार सिंह के अभिनय और डॉयलॉग पर ताली बजाए बिना नहीं रह पाएंगे आप।

09:35 (IST) 14 Feb 2025
Chhaava Movie Review LIVE Updates: विक्की कौशल ने दिया करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस

एक सोशल मीडिया यूजर ने छावा को ब्रिलियेंट फिल्म कहते हुए इसे 5 में से 4.5 स्टार दिए है। यूजर ने लिखा है, ''विक्की कौशल ने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है, रश्मिका मंदाना का स्क्रीन प्रेजेंस कमाल का है, वहीं अक्षय खन्ना का काम भी शानदार है।''

09:31 (IST) 14 Feb 2025
Chhaava Movie Review LIVE Updates: छावा के आखिरी 20 मिनट हैं काफी प्रभावी

एक यूजर ने लिखा है, ''विक्की कौशल ने कमाल किया है, लेकिन अन्य कलाकार ठीक-ठाक हैं। फिल्म लंबी लगती है, और BGM उस दौर के हिसाब से नहीं है। फिर भी, यह अच्छी है। आखिरी 20 मिनट बहुत प्रभावशाली हैं और आपके साथ बने रहते हैं।''

09:29 (IST) 14 Feb 2025
Chhaava review live: अक्षय खन्ना का दमदार परफॉर्मेंस

छावा से अक्षय खन्ना के काम की काफी तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि अक्षय का रोल इतना दमदार है कि खुद औरंगजेब कन्फ्यूज हो जाएगा असली कौन है।

09:15 (IST) 14 Feb 2025
chhaava review live: विक्की कौशल ने दी करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस, अक्षय खन्ना-विनीत सिंह छाए

अगर आप पीरियड फिल्मों के दीवाने हैं तो ये आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। यहां क्लिक करके आप पूरा रिव्यू पढ़ सकते हैं।

08:38 (IST) 14 Feb 2025
Chhaava Movie Review LIVE Updates: छावा की स्क्रीनिंग में पति का हाथ थामे पहुंची कैटरीना कैफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ कल रात छावा की स्क्रीनिंग में पति विक्की कौशल का हाथ पकड़कर पहुंची। साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं कैटरीना कैफ।

08:09 (IST) 14 Feb 2025
Chhaava Movie Review LIVE Updates: विक्की कौशल ने डाली फिल्म में जान

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार इतनी शिद्दत से निभाया है कि लंबे समय तक याद रहता है। उनकी प्रभावशाली उपस्थिति, संवाद अदायगी और टकराव के दृश्य फिल्म की जान हैं। रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई के रूप में एक संतुलित और संतुलित अभिनय किया है।''

08:07 (IST) 14 Feb 2025
Chhaava Movie Review LIVE Updates: Akshaye Khanna ने Aurangzeb के किरदार में डाल दी जान

अक्षय खन्ना ने औरंगजेब के किरदार में रोंगटे खड़े कर दिए हैं। वो विक्की कौशल को कड़ी टक्कर देते हैं।

08:03 (IST) 14 Feb 2025
Chhaava Movie Review LIVE Updates: सोशल मीडिया पर हो रही है छावा की तारीफ

सोशल मीडिया पर छावा की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा है, ''छावा युद्ध, सम्मान और बलिदान की एक महाकाव्य कहानी है, जिसमें एक मनोरंजक ऐतिहासिक कथानक है। विक्की कौशल एक निडर नेता, एक कुशल योद्धा और अडिग सिद्धांतों वाले व्यक्ति के रूप में जीत हासिल करते हैं। रश्मिका मंदाना कहानी में इमोशनंस जोड़ती हैं।

08:00 (IST) 14 Feb 2025
Chhaava Review LIVE Updates: तरण आदर्श ने दिए फिल्म को 4.5 स्टार

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को शानदार बताते हुए 4.5 स्टार रेटिंग दी है।

07:53 (IST) 14 Feb 2025
Chhaava Movie Review LIVE Updates: विक्की कौशल ने निभाया है संभाजी महाराज का किरदार

छावा में विक्की कौशल ने शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का रोल प्ले किया है। रश्मिका उनकी वाइफ के रोल में हैं।

07:52 (IST) 14 Feb 2025
Chhaava Movie Review LIVE Updates: देशभर में रिलीज हुई छावा

विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा देशभर में रिलीज हो गई है।