विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना इन दिनों फिल्म ‘छावा’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसकी रिलीज को अभी महज 6 दिन का ही वक्त हुआ है और मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया है। फिल्म रिलीज के बाद सिनेमाघरों में छा गई है और इसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है। इसमें विक्की कौशल की एक्टिंग की जमकर सराहना की जा रही है। मूवी ने पांच दिनों में ही 150 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था। ऐसे में अब छठे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें इसने ओपनिंग डे से भी ज्यादा का बिजनेस किया है।
आमतौर पर देखा जाता रहा है कि फिल्में वीकेंड पर रिलीज होती हैं और अच्छा खासा बिजनेस करती हैं लेकिन, जैसे ही वीक डेज आता है तो उनकी कमाई में गिरावट भी आने लगती है फिर जैसे ही वीकेंड आता है तो इसमें उछाल देखने के लिए मिलती है। कुछ एक फिल्में होती हैं, जो वीक डेज में भी अच्छा बिजनेस कर जाती हैं। इस लिस्ट में विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ भी शामिल हो चुकी है। इसने वीक डेज में ओपनिंग डे से ज्यादा बिजनेस किया है और फिल्म अब 200 करोड़ के क्लब में एंट्री करने को तैयार है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘छावा’ छठे दिन यानी कि बुधवार को ओपनिंग डे से ज्यादा कमाई की है। फिल्म ने 32 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि पहले दिन मूवी ने 31 करोड़ के साथ कमाई का खाता खोला था। वहीं, इसकी बाकी दिनों की कमाई के बारे में बात की जाए तो इसने दूसरे दिन यानी कि शनिवार को 37 करोड़, रविवार तीसरे दिन 48.5 करोड़, चौथे दिन सोमवार को 24 करोड़ और पांचवे दिन मंगलवार को 25.25 करोड़ का बिजनेस किया।
200 करोड़ से बस इतनी है दूर
‘छावा’ छठे दिन की कमाई के बाद 200 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने को तैयार है और ये कुछ ही कदम दूर है। छठे दिन की कमाई के बाद फिल्म का टोटल बिजनेस 197.75 करोड़ हो चुका है। ऐसे में सातवें दिन की कमाई के बाद फिल्म 200 करोड़ क्लब में एंट्री मार लेगी और इसी के साथ ही ये साल 2025 की पहली फिल्म होगी, जो 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी। इतना ही नहीं, ‘उरी’ के बाद विक्की कौशल के करियर की ये दूसरी फिल्म होगी, जो 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करेगी। ‘छावा’ उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है।
CineGram: ‘कोई देखभाल करने वाला नहीं…’, शादी पत्नी और बच्चों पर क्या बोले अक्षय खन्ना, कहा- ‘मैं अकेला हूं और…’