विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना इन दिनों फिल्म ‘छावा’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को 14 फरवरी, 2025 को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज किया गया था। इसके जरिए रश्मिका और विक्की की जोड़ी को पहली बार पर्दे पर साथ में देखा गया। फिल्म में दोनों की एक्टिंग और केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। इस पीरियड ड्रामा फिल्म ने ना केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है। ऐसे में अभी भी इसका जलवा बरकरार है और इसने महज दिनों के भीतर ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वीक डेज में भी फिल्म की धुआंधार कमाई जारी है। इसके पांचवे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं मूवी की कमाई के बारे में।

विक्की और रश्मिका की जोड़ी वाली फिल्म ‘छावा’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत ही कमाल की रही। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद इसने दूसरे दिन यानी कि शनिवार को 37 करोड़, तीसरे दिन यानी कि रविवार को 48.5 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद इसका फर्स्ट वीकेंड का कलेक्शन 116.5 करोड़ रहा। अब लोगों की नजरें फिल्म की वीक डेज की कमाई पर रही। अभी तक वीक डेज में भी इसकी कमाई का जलवा बरकरार रहा है। फिल्म ने पहले सोमवार को 24 करोड़ का बिजनेस किया और 2024 में रिलीज हुई 5 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

ऐसे में अब ‘छावा’ के पांचवे दिन यानी कि मंगलवार की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है। जहां रविवार के मुकाबले सोमवार को इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई थी वहीं, सोमवार के मुकाबले फिल्म ने मंगलवार को शानदार कलेक्शन किया है। इसमें उछाल दर्ज की गई है। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24.50 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि, अभी ये शुरुआती आंकड़े हैं। ये आंकड़े बदल भी सकते हैं। वहीं, अगर फिल्म की टोटल कमाई की बात करें तो ये 150 करोड़ के पार 165 करोड़ पहुंच चुकी है। इसी के साथ ही ये इस साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है।

200 करोड़ के क्लब में जल्द एंट्री कर सकती है ‘छावा’

गौरतलब है कि फिल्म ‘छावा’ की कमाई की रफ्तार देखकर कहना गलत नहीं होगा कि मूवी 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की रेस में निकल चुकी है। अगर ये इसकी इसी तरह से कमाई की रफ्तार रही तो फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म इस जादूई आंकड़े को छूने के एकदम करीब पहुंच चुकी है। चार दिनों में ही फिल्म ने दुनियाभर में 160 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था। पांचवे दिन की कमाई के बाद इसकी कमाई का आंकड़ा 200 करोड़ के एकदम करीब पहुंच गया है। देखना होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में और कितना कलेक्शन करती है और कौन से रिकॉर्ड तोड़ती है।

CineGram: दिलीप कुमार और मधुबाला के रिश्ते में कोर्ट कचहरी के भी लगे थे चक्कर, बाद में बेटी की हुई मौत तो पिता को हुआ था पछतावा