Chhaava Box Office Collection Day 15: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ वैलेंटाइन डे के मौके पर यानी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ऐसे में अभी तक इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 15 दिन पूरे कर लिए हैं और लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं, जिसका फायदा इसके कलेक्शन पर भी देखने को मिल रहा है। 15 दिन में ही इस मूवी ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और साल 2025 की ये पहली मूवी है, जिसने अभी तक सबसे ज्यादा कमाई की है। ऐसे में चलिए अब आपको बताते हैं कि इस मूवी ने 15वें दिन कितनी कमाई की है।
‘छावा’ ने 15वें दिन भी अच्छा खासा बिजनेस कर लिया है। विक्की कौशल की इस मूवी ने 11वें दिन यानी कि दूसरे सोमवार को 18 करोड़ और 12वें दिन मंगवलार को 18.5 करोड़ का बिजनेस किया था। फिर फिल्म को महाशिवरात्रि की छुट्टी का फायदा मिला और इसने 13वें दिन इसने 23 करोड़ कमाए। हालांकि, 14वें दिन इसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली और मूवी ने सिर्फ 13.25 करोड़ का बिजनेस किया था। अब 15वें दिन सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने 13 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म ने 400 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है और इसका कुल कलेक्शन 412.50 करोड़ रुपये हो गया है।
500 करोड़ पर होगी नजर
अब ‘छावा’ का अगला टारगेट 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने का रहेगा। मूवी को मिल रही तारीफें और सिनेमाघरों में किसी दूसरी बड़ी मूवी के न होने का फायदा विक्की कौशल की फिल्म को हो सकता है। ऐसे में इस वीकेंड पर फिल्म एक बार फिर अच्छी कमाई कर सकती है और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले हफ्ते तक ये 500 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है।
पहले हफ्ते ही कर लिया था 200 करोड़ का कलेक्शन
बता दें कि ‘छावा’ ने पहले हफ्ते ही कुल 219.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। इसके बाद 8वें दिन इसकी कमाई 23.5 करोड़ रुपये रही। 9वें दिन फिल्म को छुट्टी का भरपूर फायदा मिला और इसका कलेक्शन 44 करोड़ हो गया। इसके बाद 10 वें दिन फिल्म ने 40 करोड़ कमाए।