डायरेक्टर लक्ष्मण रामचंद्र उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे ही गाड़ दिए हैं। ये रिलीज के 10 दिन बाद भी कमाल का प्रदर्शन कर रही है। इसकी कमाई थमने का नाम ही नहीं ले रही है। फिल्म एक के बाद एक नए रिकॉर्ड्स बना रही है। ये विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। वहीं, इस साल 2025 की भी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म की लिस्ट में नंबर वन पर आ चुकी है। ऐसे में अब इसकी 10वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। रविवार को जहां ‘छावा’ पर नोटों की बारिश हुई है वहीं, अर्जुन कपूर की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ फुस्स दिखाई दी है। चलिए बताते हैं दोनों फिल्मों के कलेक्शन के बारे में।
फिल्म ‘छावा’ के 10वें दिन की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है, जो कि पहले रविवार और दूसरे शनिवार के मुकाबले कम है। मगर इसके बाद भी फिल्म ने कमाई का रिकॉर्ड बना दिया है। इसने 300 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ हाथ एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। वर्ल्डवाइड मूवी 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए आगे बढ़ चुकी है। इसकी कमाई की रफ्तार देखकर कहना गलत नहीं होगा कि ये जल्द ही 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है।
‘छावा’ की दसवें दिन की कमाई
अब अगर ‘छावा’ के दसवें दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने दूसरे रविवार को 40 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि, दूसरे शनिवार के मुकाबले रविवार को इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। दूसरे वीकेंड के कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 23.5 करोड़ और शनिवार को 44 करोड़ का बिजनेस किया था। रविवार के कमाई के आंकड़े सामने आने के बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 326.75 करोड़ तक हो चुका है।
‘छावा’ की एक हफ्ते की कमाई
इसके साथ ही अगर विक्की कौशल की ‘छावा’ की एक हफ्ते की कमाई के बारे में बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़, दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 48.5 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़, पांचवे दिन 25.25 करोड़, छठे दिन 32 करोड़ और सातवें दिन 21.5 करोड़ का बिजनेस किया है, जो मेकर्स और स्टार्स के लिए बड़ी बात है। इसने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ की कमाई कर लिया था।
फुस्स हुई ‘मेरे हसबैंड की बीवी’
अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा मूवी ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ बॉक्स ऑफिस पर फुस्स दिखी है। फिल्म की रिलीज को तीन दिन का वक्त हो चुका है और इसकी कमाई कुछ खास नहीं रही। फिल्म की कमाई की धीमी रफ्तार को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि ये बजट के जितनी भी कमाई कर पाएगी। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। लेकिन, ‘छावा’ की वजह से इसे नुकसान सहना पड़ेगा। ‘छावा’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। इसी बीच ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ को रिलीज किया गया, जिसे नुकसान को सौदा करना पड़ा। सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 1.5 करोड़, दूसरे दिन 1.7 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बाद तीसरे दिन यानी कि रविवार को भी इसकी कमाई खास नहीं रही। फिल्म ने 1.25 करोड़ की कमाई की और तीन दिनों में यानी कि पहले वीकेंड पर 4.45 करोड़ की कमाई के साथ ही सिमट कर रह गई।