सिनेमाघरों में ‘अवतार 2’, ‘सर्कस’, ‘वेड’ और ‘दृश्यम 2’ ही लगी हुई हैं। इन चारों फिल्मों में सबसे अच्छा प्रदर्शन जहां हालीवुड फिल्म ‘अवतार : द वे आफ वाटर’ कर रही है, वहीं लोगों की सबसे खराब प्रतिक्रिया रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म ‘सर्कस’ को मिल रही है। इस बीच बालीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म ‘वेड’ दर्शकों का मनोरंजन कर रही है।
इस मराठी फिल्म में रितेश का अभिनय काफी दमदार बताया जा रहा है। यह फिल्म बाक्स आफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म वेड ने शुरुआती हफ्ते में शानदार कमाई करके चौंका दिया है। फिल्म ने पहले हफ्ते में तकरीबन 10 करोड़ की कमाई की है। किसी मराठी फिल्म के कमाई का इस तरह का आंकड़ा मायने रखता है।
बालीवुड को सलाह
पिछले दिनों अभिनेता कमल हासन ने बालीवुड की फिल्में बनाने वाले लोगों को बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी फिल्में देखने से पहले लोगों को देश में बने हिंदी और बंगाली सिनेमा को देखना चाहिए। उन्होंने बताया कि हिंदी सिनेमा में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनसे उन्हें प्रेरणा मिली है मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं।
प्रशसंकों आपका शुक्रिया
हालीवुड अभिनेता जेरेमी रेनर ने सप्ताहांत में बर्फ हटाने के दौरान हुए हादसे के बाद अपने पहले सोशल मीडिया पोस्ट में प्यार और समर्थन के लिए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है। जेरेमी (51) ने अपने इंस्टाग्राम खाते पर अपनी एक तस्वीर अस्पताल से ही साझा की।
हालीवुड अभिनेता ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘प्यार भरे शब्दों के लिए आप सभी लोगों का धन्यवाद। मैं टाइप करने में अब बहुत गड़बड़ कर रहा हूं, लेकिन मैं आप सभी के लिए अपना प्यार भेज रहा हूं।’जेरेमी रेनर एक स्थानीय अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आइसीयू) में भर्ती हैं।