जाने-माने लेखक चेतन भगत (Chetan Bhagat) का मानना है कि इंटरनेट, सोशल मीडिया और रील्स के कारण युवा पीढ़ी अपनी राह से भटक रही है। उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्फी जावेद को लेकर भी टिप्पणी की, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। चेतन भगत ने कहा कि युवा अपनी प्राथमिकता को भूलकर उर्फी (Urfi Jawed) जावेद का वीडियो देखने में बिजी हैं।
दरअसल, चेतन भगत साहित्य आजतक के मंच पर आज के जमाने में फोन, सोशल मीडिया के इस्तेमाल और इसकी लत के बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत के युवा घंटों मोबाइल या इंटरनेट पर समय बर्बाद कर रहे हैं।
चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने कहा,”जब मैंने बुक लिखना शुरू किया था एक अलग इंडिया था, कोई स्मार्टफोन नहीं था, डेटा नहीं था। डेटा क्या होता है, पता नहीं था। मोबाइल फोन भी हल्के आने शुरू हुए थे, 30 रुपये/मिनट वाले। तो एंटरटेनमेंट की कमी एक थी। वेब प्लेटफॉर्म, इस्टाग्राम रील्स जैसा कुछ नहीं था। लोगों के पास, इंडिया की स्टोरी नहीं थी। फिर मैंने वो लिखना शुरू किया। तब वो स्टोरी चली।
“ये जो डेटा और इंटरनेट बहुत अच्छी चीज आई है, शायद कुछ लोगों को ये बुरा लगे लेकिन इसने युवा को कहीं न कहीं कमजोर बना दिया है। मैं लड़कों के लिए ज्यादा बोल सकता हूं, लड़कियों के लिए भी लागू होती है ये बात। खासकर युवा लड़कों के लिए ये बहुत बड़ा ध्यान भटकाने वाली चीज बन गया है। लड़कियों की फोटो पर लाइक दबा रहे हैं लिख रहे हैं। कोई तो कर रहा है न लाइक। करोड़ों लाइक होते हैं।”
सेना के जवाब का जिक्र करते हुए कह डाली उर्फी के लिए बड़ी बात
इसी बात को जारी रखते हुए चेतन भगत ने कहा, “उर्फी जावेद की फोटो है। सबको पता है, क्यों पता है आपको? कोर्स में आने वाला है? जॉब इंटरव्यू में जाकर बोलोगे कि सर मुझे उर्फी जावेद (Urfi Javed) की सारी ड्रेसेस पता है। ये क्या हो रहा है कि ध्यान खींच रही हैं चीजें। उस बेचारी (उर्फी Urfi Javed) की गलती नहीं है, वो अपना कर रही है, अपना करियर बना रही है। ऐसे 50 और हैं। एक भारत का जवान वो है जो कारगिल पर बैठकर देश की रक्षा कर रहा है.. बर्फ में अभी। एक हमारा यूथ है जो बिस्तर में घुसकर उर्फी जावेद के फोटो देख रहा है।