मशहूर राइटर चेतन भगत (Chetan Bhagat) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने ट्वीट को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच चेतन भगत ट्वीट कर पीएम मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ कांसेप्ट पर निशाना साधा साधा है। चेतन भगत ने ट्वीट कर लिखा, ‘आत्मनिर्भरता का मतलब यह नहीं होना चाहिए कि उपभोक्ताओं को घटिया उत्पाद खरीदने के लिए मजबूर किया जाए। आत्मनिर्भर होने का मतलब यह होना चाहिए कि भारतीय उत्पादों को इतना बेहतर बनाया जाए कि लोग दूसरे उत्पादों की जगह उनका चयन करें।’

चेतन भगत का ये ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है और यूजर्स जमकर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं पहली बार आज किसी बात को लेकर आपसे सहमत हुआ हूं’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ इस बात पर मैं आपके साथ सहमत हूं कि आत्मनिर्भर होने का मतलब यह होना चाहिए कि भारतीय उत्पादों को बेहतर बनाया जाए ताकि लोग दूसरे उत्पादों की जगह उनका चयन कर सकें।’ चेतन भगत के अलावा फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है।

अनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा, ‘उम्मीद करता हूं कि भारत की सरकार पिछले 45 दिनों से टीवी देख रही होगी। मजदूर अब भी घर पहुंचने के लिए मीलों पैदल चल रहे हैं इनमें गर्भवती महिलाएं, शिशु बिना पानी, भोजन और पैसे के शामिल हैं। कृप्या टीवी पर सजकर आने से पहले एक बार उनके बारे में भी ठीक प्रकार से सोचें। आप पूरी तरह से विफल हो चुके हैं।’ बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए बीस लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की थी।

लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए इस पैकेज का काफी महत्व है। वहीं पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेते हुए कहा था कि आत्मनिर्भर भारत पांच स्तंभों पर खड़ा होगा इकोनॉमी, इंफ्रास्ट्रक्चर, हमारा सिस्टम, हमारी डेमोग्राफ़ी और डिमांड। फिलहाल भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है। इस वक्त भारत में 78 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं वहीं 2549 लोगों की मौत हो चुकी है।