चटोरी रजनी नाम से मशहूर यूट्यूबर रजनी जैन ने एक एक्सीडेंट में एकलौते बेटे को खो दिया था। रजनी इस गम के साथ जीना सीख रही हैं, मगर ये समाज उन्हें चैन से जीने भी नहीं दे रहा है। ये बातें उन्होंने खुद एक पॉडकास्ट में बताई हैं।
टॉक विद नमित नाम के यूट्यूब चैनल पर रजनी जैन एक पॉडकास्ट के लिए शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने बताया कि लोगों ने उन्हें बेटे के निधन के बाद बहुत ट्रोल किया। उन्हें तो लोगों ने मरने तक की सलाह दे डाली। इतना ही नहीं लोग बोलते थे कि ये अपने बेटे को खा गई।
रजनी ने कहा, ”लोग बोलते हैं बेशरम औरत है, वीडियो बना रही है, मेरा बेटा अगर मर जाएगा तो मैं भी उसके साथ मर जाऊंगी, सुसाइड कर लूंगी।”
रजनी ने आगे कहा, ”क्या आपको कोई मां पता है जिसका बच्चा गया हो और वो भी चली गई हो बाद में, मैं भी जानना चाहती हूं कैसे? नहीं जा पा रहे, नहीं तो हम जैसे पैरेंट्स को आप ऑप्शन दोगे तो हमारा पहला ऑप्शन यही है उसके साथ हम भी जाना चाहेंगे तुरंत।”
रजनी ने बताया कि दुख पैंट में रखे उस पत्थर की तरह है जिसके साथ चलते-चलते आपको उसकी आदत हो जाती है, आप जीना सीख जाते हैं दुख के साथ लेकिन वो दुख कम नहीं होता है।
वहीं एक घटना शेयर करते हुए रजनी ने बताया, ”मेरे बेटे को हमने आग दी थी 18 तारीख को, 19 की सुबह हमने उठावना किया था, और 19 की दोपहर में आग ठंडी ही हुई होगी, कुछ लोग थे जो हमारे घर में बैठे थे, साथ में खा रहे थे खुशी-खुशी और फुल वॉल्यूम में हंस रहे थे। एक आउटसाइडर को अच्छा नहीं लगा, उसने बहुत प्यार से बोला ‘धीरे बात कर लें हम लोग, मां रो रही है, अच्छा नहीं लगेगा उसे।’ उसे बोला गया कि अच्छा… आज के बाद इस घर में कोई हंसेगा ही नहीं।”
सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ से बाहर होंगे दिलजीत दोसांझ? टी-सीरीज और जेपी दत्ता को भेजा गया नोटिस
रजनी ने बताया कि उसके बाद तमाशा भी हुआ। उन्होंने कहा, ”मैं और मेरे हसबैंड नहीं उठे। पर उल्टा मेरे हसबैंड पर इल्जाम लगाया गया, वो चुप था उसने उस आउटसाइडर को कुछ क्यों नहीं बोला? लोगों को ये नहीं समझ आता कि हमने ऐसा कुछ किया है कि किसी बाहर वाले को आकर टोकना पड़ रहा है। उन्हें ये लग रहा था कि ये फन टाइम है।”
रजनी ने बताया कि उन्हें उनके लुक उनके हेयरक्लिप लगाने की वजह से भी ट्रोल किया गया। रजनी ने कहा, ”मैं यहां अगर अभी बैठी हूं, मैंने क्लिप लगाई है, ये मैं पहले भी लगाती थी,क्योंकि मुझे आंखों के ऊपर बाल नहीं पसंद। तब भी ट्रोल किया जाता था कि खुद को बच्ची समझती है। तरण की डेथ के बाद यही क्लिप लगाकर मैं बर्थडे के लिए आई तो लोग कमेंट कर रहे थे, बेशरम मां है हेयरस्टाइल बनाकर बैठी है इसे क्या गम है?”
रजनी ने कहा कि जिनके बेटे ऐसे जाते हैं उन्हें श्राप है कि वो लंबी जिंदगी जिएंगे।
चटोरी रजनी एक फूड व्लॉगर हैं जो यूट्यूब पर खाने के वीडियोज शेयर करती रहती हैं। बेटे के निधन ने उन्हें तोड़ दिया है और वो अब इस गम के साथ जिंदगी जीने की कोशिश कर रही हैं।