बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के भाई इन दिनों सुर्खियों में हैं। राजीव और चारु असोपा एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और उनके पति राजीव सेन के बीच पिछले कुछ समय से चीजें ठीक नहीं थीं। लेकिन अब दोनों ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में खुलकर बात की। जहां चारु ने कहा है कि वो राजीव को अब तक काफी मौके दे चुकी हैं और अब उन्हें तलाक चाहिए।

चारू ने राजीव को दिए काफी मौके- हाल ही में ई-टाइम्स’को दिए एक इंटरव्यू में चारू ने बताया कि उन्होंने अपने पति को काफी मौके दिए, लेकिन अब वो तलाक चाहती हैं। चारू ने कहा कि हर कोई जानता है कि जब से हमने शादी की है, तब से हमारी शादी में समस्या आ रही है। लेकिन मैं उसे मौके देती रही। पहले यह मेरे लिए था और फिर हमारी बेटी जियाना के लिए। पर वो एक मौका देते-देते तीन साल कब निकल गए मुझे कुछ पता नहीं चला। उन्हें कई सारे ट्रस्ट इशू हैं और अब मैं इसे और सहन नहीं कर सकती। हां, हमने शादी खत्म करने के लिए कानूनी रास्ता अपनाया है और मैंने प्रक्रिया शुरू की है।

चारू ने भेजा राजीव को नोटिस- टीवी एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मैंने उन्हें एक साधारण नोटिस भेजा था, जिसमें सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने के लिए कहा गया, क्योंकि हमारे रिश्ते में कुछ भी नहीं बचा है। मैं अलग होना चाहती हूं क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी एक जहरीले और अपमानजनक माहौल में बड़ी हो। मैं नहीं चाहती कि वह लोगों को एक-दूसरे को गालियां देते हुए देखें।

राजीव ने लगाया चारू पर बुरी मां होने का आरोप- एक्ट्रेस ने आगे बताया कि राजीव ने मुझ पर एक बुरी मां होने का आरोप लगाया है। राजीव मुझे बेटी जियाना के फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करने देते हैं। वह कहते हैं नजर लग जाती है। इस मामले में उनकी मां और बहन भी राजीव को सपोर्ट करती हैं। मैं उनकी तरह अंधविश्वासी नहीं हूं और मैं नहीं चाहती कि, मेरी बेटी ऐसी मानसिकता के संपर्क में आए।

एक्ट्रेस की पहली शादी भी रही थी असफल-बता दें चारू असोपा ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पहली शादी मात्र 18 साल की उम्र में ही हो गई थी। लेकिन उस शादी में भी एक्ट्रेस खुश नहीं रह पाई थीं। इसलिए वह 2016 में अपने पति से अलग हो गई थीं।