Charu Asopa Selling Clothes: टीवी एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारू असोपा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी वह राजीव सेन संग अपनी शादी और तलाक को लेकर, तो कभी अपनी बेटी जियाना को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब एक बार फिर चारू लाइमलाइट में हैं। इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह सुष्मिता सेन के भाई नहीं, बल्कि टीवी एक्ट्रेस का एक वीडियो है, जिसमें वह ऑनलाइन सूट बेचते हुए नजर आ रही हैं। उनका यह वीडियो इतना वायरल हो गया है कि लोग भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही चारू ने भी इसे लेकर बात की है और बताया है कि उन्होंने मुंबई भी छोड़ दिया है।
ऑनलाइन सूट बेच रही हैं चारू
सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह फ्लोरल प्रिंटेड सूट पहने हुए दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही उनके हाथ में बांधनी सूट के कपड़े हैं और वह वीडियो में लोगों को उनके बारे में बताते हुए नजर आ रही हैं। जैसे ही सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का यह वीडियो वायरल हुआ, तो लोगों ने उनकी तारीफ करना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने मुझे चारू पर प्राउड है। एक अन्य ने लिखा कि तो क्या हुआ काम कर रही हैं, क्या तलाक के बाद आदमी काम नहीं करते हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि अपना काम कर रही है और अपना घर चला रही है। कम बात नहीं है बहुत अच्छी बात है, कितनी खूबसूरत है।
मुंबई छोड़ चुकी हैं चारू
वीडियो वायरल होने के बाद चारू ने एचटी से इस बारे में बात की और साफ किया कि वह ऑनलाइन कपड़े बेचती हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह मुंबई छोड़ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं अपने होम टाउन बीकानेर, राजस्थान में शिफ्ट हो गई हूं। मैंने अभी मुंबई छोड़ दिया है और मैं फिलहाल अपने माता-पिता के साथ रह रही हूं। जियाना और मुझे यहां आए हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है।”
मैसेज कर राजीव को दी जानकारी
इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने आगे शेयर किया कि मुंबई में रहना बिल्कुल भी आसान नहीं है, पैसे लगते हैं। मेरे हर महीने का खर्च 1 से 1.5 लाख रुपये आता था, जिसमें किराया और बाकी सब शामिल था, जो आसान नहीं था। इसके अलावा जब मैं नायगांव (मुंबई) में शूटिंग कर रही होती हूं, तो मैं जियाना को नैनी के साथ अकेला नहीं छोड़ना चाहती। यह बेहद मुश्किल होता था।
घर वापस आना और अपना खुद का काम शुरू करना पूरी तरह से प्लांड था। यह कोई जल्दबाजी में लिया गया फैसला नहीं था। साथ ही चारू ने यह भी शेयर किया कि उन्होंने मुंबई छोड़ने से पहले एक मैसेज भेजकर अपने प्लान के बारे में राजीव सेन को बताया था। अब वह बीकानेर कभी भी अपनी बेटी से मिलने आ सकते हैं।