बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) की निजी जिंदगी पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। दोनों के रिश्ते में रोज नया मोड़ देखने को मिलता है। पिछले दिनों दोनों ने अपने रिश्ते की एक नई शुरुआत करने की कोशिश की थी, लेकिन वह भी रंग नहीं लाई। दोनों एक बार फिर अलग हो गए और आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर एक-दूसरे के बारे में बयान बाजी करते नजर आते हैं। दोनों हर बीतते दिन एक-दूसरे के ऊपर नए-नए आरोप लगा रहे हैं।

आए दिन दोनों अपने रिश्ते को लेकर चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं। एक तरफ चारू ने राजीव सेन का घर छोड़ दिया है। वहीं चारू असोपा (Charu Asopa) ने हाल ही में राजीव पर आरोप लगाया था कि राजीव व्यूज पाने के लिए उनका और उनकी बेटी के नाम इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद राजीव ने भी जवाब देते हुए पलटवार किया था। इसी क्रम में एक्ट्रेस ने एक बार फिर ब्लॉग में राजीव पर आरोप लगाया है कि वह बेटी जियाना से मिलने नहीं आते हैं।

राजीव तलाक के कागज नहीं कर रहे साइन

चारु ने अपने व्लॉग की शुरुआत करते हुए बताया कि राजीव के पास तलाक के पेपर साइन करने का वक्त नहीं है। चारू ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ‘ये बात पेपर्स पर है जो हम साइन करने वाले थे 30 को। लेकिन राजीव हमेशा की तरह साइन करने नहीं आए। उसके पहले जब हम 24 नवंबर को मिलने वाले थे, तब भी वह नहीं आए थे। ह 5 तारीख को आएंगे। उम्मीद है कि वो आ जाएं, क्योंकि एक तारीख को मैं अपनी सगी बहन की शादी में जाने वाली थी, लेकिन उनकी वजह से नहीं जा पाई। मैंने अपने टिकट कैंसिल कर दिए, क्योंकि वह कह रहे हैं कि वह 5 तारीख को आएंगे।’

यहां देखें चारू का पूरा वीडियो

जियाना से मिलने एक बार भी नहीं आए- चारू

चारू ने आगे कहा कि ‘राजीव, जियाना से कभी मिल सकते हैं, लेकिन वह देखने ही नहीं आते हैं। चारू ने कहा कि मैं कहना चाहती हूं कि ये कागजों पर है, मैंने उन्हें मैसेज पर और आमने-सामने बताया है और यह बात उनके पूरे परिवार को पता है कि जियाना के रिश्ते पहले जैसे ही रहने वाले हैं। सिर्फ मेरा और राजीव का रिश्ता खत्म हुआ है।

चारू ने अपने वीडियो में आगे कहा कि ‘मैं दोनों को अलग नहीं कर रही हूं और वह उससे कभी भी मिल सकते हैं, लेकिन वह इसे मीडिया और अन्य लोगों से छिपाते है। लेकिन वह सप्ताह में एक बार या महीने में तीन या चार बार मिल सकते हैं, लेकिन मैंने राजीव से कहा है कि जब भी वह ज़ियाना से मिलना चाहें, वह मुझे एक मैसेज भेज सकते हैं और वह घर आ सकते हैं। यह उनका अधिकार है। लेकिन अगर वह उससे मिलने नहीं आते हैं, तो मैं क्या कर सकती हूं। हमें शिफ्ट हुए एक महीना हो गया है। वह एक बार भी नहीं आए हैं।’