हाल ही में सुष्मिता सेन ने रिया चक्रवर्ती से दिल की बात की थी। सुष्मिता सेन के साथ रिया चक्रवर्ती का पॉडकास्ट खूब वायरल हुआ था और लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया था। अब दूसरे गेस्ट के तौर पर मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान नजर आने वाले हैं। कल ही आमिर खान को रिया चक्रवर्ती के साथ देखा गया था और लोग कन्फ्यूज थे कि आमिर और रिया साथ में क्या कर रहे हैं। अब पता चला है कि आमिर और रिया साथ में नजर आने वाले हैं। खबरों के मुताबिक आमिर खान ने रिया के साथ रिकॉर्डिंग कर ली है और जल्द ही इस पॉडकास्ट को रिलीज किया जाएगा।

आपको बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने पॉडकास्ट की शुरुआत की थी। इसका नाम उन्होंने चैप्टर 2 रखा है। जिसका मतलब है नई शुरुआत या जिंदगी में आगे बढ़ना। लोग सुष्मिता सेन के बाद अब रिया के पॉडकास्ट में आमिर खान को देखने के लिए उत्साहित हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान ने हाल ही में अपकमिंग सोशल कॉमेडी सितारे ज़मीन पर की शूटिंग पूरी कर ली है। वहीं, रिया अपने पॉडकास्ट के नए एपिसोड की तैयारी में जुट गई हैं।