कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की मच अवेटेड फिल्म ‘चंदू चैम्पियन’ (Chandu Champion Trailer Release) का पोस्टर कुछ दिन पहले ही जारी किया गया था। एक्टर का पहला लुक देखकर लोगों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है।
‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कबीर खान के डायरेक्शन में बनी कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर 18 मई यानी शनिवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन की एक्टिंग ने एक बार लोगों का दिल जीत लिया है। यह ट्रेलर इमोशंस, एक्शन, और अब तक के सबसे बड़े वॉर सीक्वेंस की झलक दिखाने के साथ, कभी हार न मानने वाले एक व्यक्ति की प्रेरणादायक यात्रा के साथ-साथ कुछ दिल को छू लेने वाले पलों से भरपूर है।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि 1965 की जंग में चंदू को 9 गोलियां लगीं और कोमा चला गया। इसके बाद चंदू के बचपन की कहानी दिखाई जाती है जहां वो चैंपियन बनना चाहता है और मेडल लाना चाहता है, लेकिन चंदू का बचपन में काफी मजाक उड़ाया जाता है और उसे काफी संघर्षों का सामना करना पड़ता है। फिल्म की कहानी चैंपियन बनने का ख्वाब देखने वाले मुरलीकांत की कहानी कैसे गोल्ड मेडलिस्ट से आर्मी ऑफिसर बनने की है।
कौन हैं मुरलीकांत पेटकर
मुरलीकांत पेटकर भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं। उन्होंने 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग कॉम्पटीशन में 37.33 सेकंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। वह पद्म श्री से भी नवाजे जा चुके हैं। वह ना सिर्फ बॉक्सिंग बल्कि स्विमिंग, टेबल टेनिस जैसे स्पोर्ट्स में भी काफी दिलचस्पी रखते थे।
कब रिलीज हो रही है फिल्म
साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा साथ में प्रोड्यूस की गई ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी वहीं कार्तिक वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी और विद्या बालन दिखेंगी। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं।