OTT Adda: जिस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने 2 महीने चीनी नहीं खाई, और स्ट्रिक्ट डाइट पर रहकर अपना लुक चेंज कर लिया था, वो फिल्म अब आप घर बैठे देख सकते हैं। बॉक्स ऑफिस पर डिसेंट कलेक्शन करने के बाद कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ अब ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है।
कार्तिक आर्यन ने ‘चंदू चैंपियन’ में मुरलीकांत पेटकर का रोल निभाया था। मुरलीकांत भारत के पहले पैरालिंपिंग गोल्ड मेडलिस्ट हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही कमाल न दिखाया हो मगर जिसने भी ये फिल्म देखी, इसकी तारीफ की। अगर आपसे ये फिल्म मिस हो गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, अब इसे आप घर बैठे देख सकते हैं। 10 दिन बाद 9 अगस्त 2024 को चंदू चैंपियन ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है। इस फिल्म को आप पूरे परिवार के साथ घर पर एन्जॉय कर सकते हैं। प्रेरणा देती ये फिल्म आप बच्चों को भी दिखा सकते हैं।
कौन हैं असली चंदू चैंपियन
मुरलीकांत पेटकर पहले कुश्ती खेला करते थे और स्पोर्ट्स में ही करियर बनाना चाहते थे। मगर पैसे कमाने के प्रेशर की वजह से उन्होंने इंडियन आर्मी ज्वाइन की। इंडियन आर्मी की तरफ से वो बॉक्सिंग करने लगे। सेना में सेवा देते वक्त साल 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में मुरलीकांत को 9 गोलियां लग गईं। वो बुरी तरह घायल हो गए और कोमा में चले गाए। उन्होंने अपना हाथ खो दिया। मगर उनका जज्बा इतना ज्यादा था कि ये रुकावटें भी उनका कुछ नहीं कर सकीं। साल 1972 में जर्मनी में हुए पैरालिंपिक में मुरलीकांत ने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने ये गोल्ड मेडल 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग में जीता और 37.33 सेकंड के समय का इतिहास भी रचा। देश के लिए उनके योगदान की वजह से साल 2018 में मुरलीकांत पेटकर को पद्मश्री से सम्मानित किया गया।
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म
कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘भूलभुलैया 3’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं, विद्या बालन भी इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस देंगी। कार्तिक आर्यन ने अपने करियर में ‘प्यार का पंचनामा’, ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘लव आजकल’, ‘भूल भुलैया 2’, ‘फ्रैडी’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ जैसी फिल्में दी हैं।