NCERT की 7वीं क्लास की किताब से मुगल और दिल्ली सल्तनत के सभी संदर्भों को हटा दिया गया है। जिसे लेकर पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के इतिहासकार अली नदीम रिजवी ने आपत्ति जताई थी और अब फिल्म ‘चमकीला’ की एक्ट्रेस साहिबा बाली ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है और पूछा है कि इतिहास को कैसे हटा सकते हैं।
2025-26 सत्र के लिए अपडेट किए गए सिलेबस में मुगलों, तुगलकों, लोधी और खिलजी जैसे भारतीय शासकों पर आधारित अध्यायों को हटा दिया गया है। उनकी जगह प्राचीन भारतीय राजवंशों, धार्मिक स्थलों और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़े इतिहास को शामिल किया गया है।
साहिबा ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, “क्षेत्रीय इतिहास जोड़िए- बिल्कुल सही। धार्मिक अध्ययन को शामिल कीजिए – क्यों नहीं? स्वदेशी भारतीय राजवंशों पर फोकस कीजिए – हां। लेकिन इतिहास को कैसे हटा सकते हैं? इन शासकों (या आक्रमणकारियों, जो भी कहें) का भारत पर जो असर पड़ा, उसे कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं? ये बहुत अजीब है, खासकर उत्तर भारत को समझने के लिए। फारसी, तुर्क और अफगान प्रभाव उत्तर भारत के इतिहास को समझने के लिए बेहद जरूरी हैं।
मुझे यकीन नहीं हो रहा।”

दूसरी पोस्ट में साहिबा ने लिखा, “काश हमारे समय में हमें ज्यादा सिखाया जाता, क्योंकि मैंने अपने देश के बारे में सबसे ज्यादा यात्रा करके जाना। लेकिन अगर कहा जाए कि ‘हमें अत्याचारों के बारे में नहीं पढ़ना चाहिए’, तो फिर हमें होलोकॉस्ट, सारे युद्ध, उपनिवेशवाद और अरब स्प्रिंग को भी हटा देना चाहिए। (और मुझे लग रहा है कि यह चीज हटाई नहीं जा रही बल्कि बाद में डाली जा रही है।)”

बता दें कि साहिबा बाली एक्ट्रेस होने के साथ-साथ जानी मानी एंकर भी हैं। वो स्टार स्पोर्ट्स जैने चैनल पर कई शोज की एंकरिंग कर चुकी हैं। वहीं उनके एक्टिंग करियर की बात करें तो वो कई फिल्मों, शॉर्ट फिल्म्स और वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। उन्हें आखिरी बात इम्तियाज अली की फिल्म ‘चमकीला’ में देखा गया था, जो 2024 में रिलीज हुई थी।