Shweta Tripathi – Chaitanya Sharma : बॉलीवुड सितारों के अपने प्यार को प्रपोज करने के कई किस्से मौजूद हैं। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी को जहां एक पार्टी में प्रपोज किया तो वहीं रितिक रोशन ने सुजैन को एक कॉफी मग में रिंग डालकर प्रपोज किया और आई लव यू बोला। ऐसा ही कुछ मसान फेम श्वेता त्रिपाठी के साथ भी हुआ। दिल्ली में एक नाटक के दौरान श्वेता और चैतन्य मिले थे। दोनों में पहले दिन से ही दोस्ती हो गई थी। फिर मैसेंजर के जरिए दोनों की दोस्ती और गाढ़ी होने लगी और फिर प्रपोज तक बात चली गई।
क्रिएटिव चीजों को पसंद करने वाली श्वेता ने चैतन्य से बोला कि मुझे क्रिएटिव तरीके से प्रपोजल चाहिए। फिर क्या था चैतन्य प्रपोजल को लेकर कई दिनों तक नए-नए तरीके सोचने लगें। कुछ नहीं समझ आने के बाद चैतन्य ने आखिर श्वेता से ही पूछा कि तुम्हें किस तरह से प्रपोज करूं। श्वेता ने सोचकर बोला कि तुम मुझे अगर रोलर कोस्टर पर प्रपोज करोगो तो अच्छा लगेगा।
[bc_video video_id=”5852167102001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
चैतन्य ने प्लानिंग की और मुंबई के एक पार्क में ले गए। रोलर कोस्टर पर चढ़कर नीचे स्लाइड होने के दौरान चैतन्य ने श्वेता त्रिपाठी को जब प्रपोज किया तो वो खुशी के मारे चीख पड़ीं थीं। जून 2018 में दोनों ने गोवा में शादी की। मालूम हो कि दोनों ने एक-दूसरे को 5 साल तक डेट किया था। श्वेता त्रिपाठी ने मसान, सुजाता, तृष्ण, हरामखोर और मिर्जापुर सहित कई वेब सीरीज में किया है। हाल ही में उनकी फिल्म ‘गॉन केश’ सिनेमाघरों में आ चुकी है। इस फिल्म में श्वेता का किरदार एलोपेशिया (स्पॉट बाल्डनेस) की मरीज का है। इस रोग से पीड़ित व्यक्ति के बाल पूरी तरह झड़ जाते हैं।
और भी (ENTERTAINMENT NEWS) पढ़ें
