Chahat Pandey Mother Challenge: विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ इस समय काफी सुर्खियों में बना हुआ है। जल्द ही इसका फिनाले आने वाला है और शो की ट्रॉफी जीतने से पहले कंटेस्टेंट्स जमकर अपना गेम खेल रहे हैं। वहीं, शो खत्म होने के आखिर में कंटेस्टेंट्स की पोल भी खुली हुई दिखाई दे रही है। हाल ही में शो के अंदर फैमिली वीक देखने को मिला था, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले आए थे। इस दौरान चाहत पांडे की मां ने अविनाश मिश्रा को खूब खरी-खोटी सुनाई थी।
इसके बाद वीकेंड का वार पर सलमान खान ने इसके बारे में बात की और कहा कि आपकी मां ने आपको करैक्टर सर्टिफिकेट दे दिया। इसके बाद उन्होंने चाहत की वो तस्वीर दिखाई थी, जिसमें उन्होंने 5वीं एनिवर्सरी माय लव के केक के साथ सेल्फी ली थी। इसके बाद अविनाश ने सबको बताया था कि सेट पर सभी जानते हैं कि चाहता का अफेयर था, उसके लिए तोहफे आते थे। हालांकि, चाहत ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया था।
चाहत की मां ने दिया चैलेंज
अब सोशल मीडिया हैंडल पर चाहत पांडे की मां का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने प्रोमो में चाहत की केक वाली फोटो दिखाने के बाद ‘बिग बॉस’ के मेकर्स को ओपन चैलेंज दे दिया है और इसके साथ ही उन्होंने उस केक की सच्चाई भी बताई है, जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा था कि वो उनके बॉयफ्रेंड ने भेजा है।
‘द खबरी’ के साथ बात करते हुए उन्होंने सबसे पहले दोनों फोटो चाहत और इस केक की एक फोन में दिखाई। इसके बाद कहा कि ये केक एक्ट्रेस ने अपने किसी को-स्टार के लिए मंगवाया था, जिसकी शादी को 5 साल पूरे हो गए थे। एक्ट्रेस अक्सर सेट पर किसी के बर्थडे और एनिवर्सरी पर केक मंगवाती रहती है।
इसके आगे एक्ट्रेस की मां ने कहा कि अगर चाहत का रिलेशन वाला कुछ होता, तो उसमें कुछ रिलेशन जैसा लिखा होता न। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने मेकर्स को चैलेंज देते हुए कहा कि हम शो की टीम को एक मैसेज देना चाहते हैं, ‘बिग बॉस’ जीतने वाले को 15 या 21 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो अगर वो लोग चाहत के बॉयफ्रेंड का नाम ढूंढ के ले आते है, उसका फोटो ढूंढ के ले आते है, तो उन्हें वो 21 लाख रुपये हम अपनी तरफ से देंगे।
