फिल्ममेकर अनीस बजमी की आने वाली फिल्म ‘मुबारकां’ की रिलीज डेट आ गई है। यह फिल्म अगले साल 28 जुलाई को रिलीज होगा। फिल्म की एक तस्वीर फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट की गई है। यह एक शादी के कार्ड की तरह पेश किया गया है। इस फिल्म में अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, इलियाना डिक्रूज और आथिया शेट्टी जैसे सितारे होंगे। अनिल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “विवाह निमंत्रण! ‘मुबारकां’ अर्जुन कपूर, इलियाना डिक्रूज, आथिया शेट्टी।”

READ ALSO: IIFA 2016: अनिल कपूर ने कहा- हिन्दी फिल्म जगत में सच्ची कहानियों पर बने फिल्म

गौरतलब है कि अभिनेता अनिल कपूर का मानना है कि हिन्दी सिनेमा को वैश्विक स्वीकृति के मकसद से फिल्म निर्माताओं को वास्तविक मुद्दों का चुनाव करना चाहिए। ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ और ‘मिशन इम्पॉसिबल : घोस्ट प्रोटोकॉल’ जैसे अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के अलावा ‘24’ जैसे टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके अभिनेता ने बताया कि यह जरूरी है कि क्षेत्र की परवाह किए गए ऐसी सामग्री तैयार की जाए जो लोगों को पसंद आए। उनका कहना है कि मुझे लगता है कि यह जितनी वास्तविक होगी उतनी अच्छी होगी। मैं अपनी संस्कृति का संगीत और डांस जानता हूं लेकिन मुझे लगता है कि फिल्म निर्माताओं को इसका इस्तेमाल तभी करना चाहिए जब जरूरी हो तो अच्छा होगा।’