Chaava Monday Box Office Collection: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) ना केवल दर्शकों को बल्कि सेलेब्स को भी काफी पसंद आई है। इसकी तारीफ बॉलीवुड स्टार्स तक कर रहे हैं। फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग की जमकर सराहना की जा रही है। ये मूवी उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। ‘छावा’ ने जहां पहले वीकेंड में 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था वहीं, पहले मंडे टैस्ट में भी मूवी पास हो गई है और इसी के साथ ही इसने 5 फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सोमवार को फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज कम नहीं हुआ है।

फिल्म ‘छावा’ की पहले सोमवार को कमाई थोड़ी गिरी जरूर है मगर लोगों में इसका क्रेज उतना ही है, जितना की वीकेंड पर देखने के लिए मिला था। विक्की कौशल की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिसके बाद लगातार इसकी कमाई में उछाल दर्ज की गई। दूसरे दिन यानी कि शनिवार को इसने 37 करोड़ फिर तीसरे दिन यानी कि रविवार को 48.5 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसकी पहली वीकेंड की कमाई 116.5 करोड़ हुई।

इसी के साथ ही अब ‘छावा’ की पहले सोमवार की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो चौथे दिन इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई लेकिन, इसकी कमाई के उस आंकड़े को भी अच्छा माना जा रहा है। फिल्म ने 24 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसकी चार दिनों की कुल कमाई 140.50 करोड़ हो चुका है।

5 फिल्मों को तोड़े रिकॉर्ड

भले ही चौथे दिन ‘छावा’ की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन, ये 5 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसमें अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की बड़ी फिल्में शामिल हैं। पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं और बड़ी हिट रही हैं। ऐसे में अब इन्हें ‘छावा’ ने मंडे टैस्ट में पीछे छोड़ दिया है। अगर इन फिल्मों की कमाई की बात की जाए तो ‘भूल भुलैया 3’ ने पहले सोमवार को 18 करोड़, ‘सिंघम अगेन’ ने 18 करोड़, ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 16.5 करोड़ हिंदी में, ‘स्काई फोर्स’ ने 7 करोड़ और ‘मुंज्या’ ने 4 करोड़ का बिजनेस किया था।

बहरहाल, अगर ‘छावा’ की कहानी के बारे में बात की जाए तो इसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की वीरता और साहस की कहान को दिखाया गया है। इस फिल्म के जरिए विक्की और रश्मिका की जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ नजर आई है और उन्हें दर्शकों से अच्छा खासा प्यार मिल रहा है। वहीं, फिल्म में अक्षय खन्ना और विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं।

27 साल, 34 फिल्में और दो रहीं ब्लॉकबस्टर, बॉलीवुड का वो स्टार किड, जिसने खुद को कभी नहीं किया प्रमोट, अब ‘छावा’ में औरंगजेब बनकर छाए