शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘देवा’ तीन दिनों में रिलीज होने वाली है, लेकिन इसी बीच इसे लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिलीज से कुछ दिन पहले ही सेंसर बोर्ड ने इस पर अपनी कैंची चला दी है। फिल्म में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की दमदार जोड़ी दिखने वाली है और बताया जा रहा है कि दोनों के इंटीमेट सीन पर कट लगाया गया है।
Entertainment News Live Updates
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में पूजा हेगड़े और शाहिद के इंटीमेट सीन पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है और इसे हटाने को कहा है। मेकर्स से कहा गया है कि फिल्म का 6 सेकंड का इंटीमेट सीन हटाया जाए।
किस सीन पर लगा कट?
बता दें कि फिल्म में शाहिद और पूजा हेगड़े का छह सेकंड का लिप-लॉक सीन था। इसे हटाने के बाद ही सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने ‘देवा’ को U/A सर्टिफिकेट दिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म में कुछ गाली गलौज वाले डायलॉग भी थे, जिन्हें हटाने को कहा गया है।
कितना है फिल्म का रन टाइम?
शाहिद कपूर की ‘देवा’ 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म शाहिद कपूर की की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इसका डायरेक्शन रोशन एंड्रयूज ने किया है, इसका निर्माण ज़ी स्टूडियो और रॉय कपूर फिल्म्स ने किया है। इसका रनटाइम 156 मिनट और 59 सेकंड है।
बता दें कि ‘देवा’ का ट्रेलर 17 जनवरी को रिलीज हुआ था, जिसमें एक बार फिर शाहिद कपूर फुल एक्शन में नजर आए थे। फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 18 सेकंड का है, जिसे काफी पसंद किया गया। ट्रेलर में शाहिद के एक्शन के साथ बैकग्राउंड में डायलॉग भी है, जिसे खूब पसंद किया गया। वो डायलॉग है, “उसने हमारे फंक्शन में घुसकर भाई पर गोली चलाई और उसे मार दिया। अब हमारी बारी है, अब हम घुसेंगे। हर उस गली, उस सिस्टम में, उस गली में जिसे हमने खुला छोड़ा हुआ है।”
शाहिद कपूर इस वक्त अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं और इसका जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने प्रमोशन के दौरान बताया कि एक वक्त ऐसा था जब उनके पास कपड़े खरीदने के पैसे नहीं थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…