बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली को लेकर खबर आई थी कि उन्होंने अपने ऑस्ट्रेलियाई पति पीटर हाग के खिलाफ शारीरिक हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है और तलाक लेने की घोषणा की थी अब एक्ट्रेस की वकील निराहिका करंजावाला ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि आखिर क्या वजहें हैं जो सेलिना और पीटर का सालों पुराना रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया है।
रिपब्लिक टीवी को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री की वकील ने कहा कि सेलिना ने बहुत कुछ झेला है। उनके साथ जो व्यवहार हुआ उसे कानून में क्रूरता कहा जाता है। निहारिका ने बताया कि मिस्टर हाग गुस्से में होश गंवा बैठते थे और चीजें फेंकने लगते थे, सामान तोड़ते थे. सेलिना के साथ हिंसक व्यवहार करते थे। शारीरिक हिंसा और इमोशनल क्रूरता करते थे।
वकील ने बताया कि हाग पर एक सिविल केस भी चल रहा है जिसमें जबरदस्ती और धोखे से हासिल किए गिफ्ट डीड का मामला है। उन्होंने कहा साल 2017 में जिस वक्त सेलिना ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया और उनके एक बच्चे की मौत भी हो गई उस वक्त इमोशनली टूटी हुई सेलिना का पीटर ने फायदा उठाया और उनकी प्रॉपर्टी अपने नाम करवा ली।
वकील ने आगे बताया कि पति ने सेलिना को ऑस्ट्रिया के दूरस्थ इलाके में ले गए जहां कि भाषा एक्ट्रेस को नहीं आती थी ना वहां किसी से उनकी पहचान थी। उन्हें अलग कर दिया गया जिससे आसानी से दबाया जा सके।
Also Read: स्मृति मंधाना नहीं पलाश मुच्छल ने पोस्टपोन की शादी, सिंगर की मां ने बताया क्या हुआ था संगीत की रात
निहारिका ने बताया कि सेलिना को उनके बच्चों से भी दूर कर दिया गया और वो उन्हें नौकरानी बुलाते थे। उनके पति उन्हें कहा करते थे कि वो उनकी नौकरानी जैसी लगती है।
पीटर ने सेलिना को उनके बच्चों से भी दूर कर दिया है। ऑस्ट्रिया कोर्ट में चल रहे तलाक के मामले में कोर्ट ने सेलिना को रोज एक घंटे बच्चों से फोन पर बात करने की इजाजत दी है।
सेलिना जेटली और पीटर हाग ने साल 2010 में ऑस्ट्रिया में शादी की थी। मार्च 2012 में सेलिना जुड़वां बच्चों की मां बनी थीं। 2017 में एक बार फिर सेलिना जुड़वां बच्चों की मां बनीं। लेकिन उनमें से एक बेटे की हाइपोप्लास्टिक हार्ट कंडीशन की वजह से मौत हो गई। अब शादी के 15 सालों बाद पीटर पर सेलिना ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं।
