बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वह इस समय अपने ऑस्ट्रेलियाई पति पीटर हाग के साथ तलाक की लड़ाई लड़ रही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस साल 2011 में शादी करने के बाद ऑस्ट्रिया चली गई थीं, लेकिन पिछले साल अक्टूबर में वह भारत लौट आईं। यहां आकर उन्होंने यह आरोप लगाए कि उन्हें सालों तक शादी में घरेलू हिंसा झेलनी पड़ी।

वहीं, उनके तीनों बच्चे विंस्टन, विराज और आर्थर अभी अपने पिता हाग के साथ ऑस्ट्रिया में हैं, जिन्होंने कथित तौर पर 2025 में उन्हें तलाक का नोटिस भेजा था। अब अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने यह दावा किया कि ऑस्ट्रियाई फैमिली कोर्ट द्वारा जारी जॉइंट कस्टडी ऑर्डर के बावजूद उन्हें कथित तौर पर अपने बच्चों से बात करने या उनसे मिलने से रोका जा रहा है।

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर हुसैन उस्तारा की बेटी ने O Romeo के निर्माताओं से मांगे 2 करोड़? फिल्म पर रोक लगाने की दी धमकी

सेलिना ने किया ये पोस्ट

सेलिना जेटली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, “जिस दिन मैंने अपनी इज्जत, अपने बच्चों और अपने भाई की रक्षा के लिए ऑस्ट्रिया छोड़ने का फैसला किया, उसी दिन मैंने अपने बच्चों को खो दिया। उन हजारों पुरुषों और महिलाओं के लिए जिन्होंने अपनी शादी में झेले गए दुर्व्यवहार के बारे में लिखा है। मैं चाहती हूं कि आप जानें कि आप अकेले नहीं हैं।

11 अक्टूबर 2025 की सुबह मैंने पड़ोसियों की मदद से ऑस्ट्रिया छोड़ दिया ताकि मैं उस चीज से बच सकूं जिसे मैंने उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के रूप में अनुभव किया था। उसके बाद मुझे अपने बैंक अकाउंट में बहुत कम पैसे के साथ भारत लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा, ताकि मैं अपनी बाकी ज़िंदगी जी सकूं।”

अभिनेत्री ने आगे लिखा, “भारत में मुझे अपने ही घर में घुसने और उसका इस्तेमाल करने के लिए कोर्ट जाना पड़ा, यह प्रॉपर्टी मैंने 2004 में अपनी शादी से बहुत पहले खरीदी थी, जिस पर अब मेरे पति अपना हक जता रहे हैं। यह सब करने के लिए मुझे एक बड़ा लोन भी लेना पड़ा। जॉइंट कस्टडी और ऑस्ट्रियाई फैमिली कोर्ट के मौजूदा ऑर्डर के बावजूद, मुझे अभी अपने 3 बच्चों से बात करने से रोका जा रहा है और मेरा दिल टूट गया है।”

एनिवर्सरी पर मिले तलाक के कागज

सेलिना जेटली ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने बच्चों की भलाई को ध्यान में रखते हुए बार-बार शांति से इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन हर बार उनके सामने बेतुकी शर्तें रखी गईं। एक्ट्रेस ने कहा, “मेरे बच्चों को मुझसे मिलने से बार-बार रोका गया, जिसमें चुनिंदा मीडिया कहानियों का सामना करवाना भी शामिल था, जिसके कारण माता-पिता और बच्चों के बीच रेगुलर बातचीत में रुकावट आई।

साथ ही उन्हें मेरे खिलाफ बातें कहने के लिए ब्रेनवाश और डराया-धमकाया गया, जबकि मैं एक ऐसी मां हूं, जिसने उनके जन्म के दिन से ही उनकी देखभाल के अलावा कुछ नहीं किया। उनके पिता के करियर को सपोर्ट करने के लिए एक देश से दूसरे देश जाती रही। सितंबर की शुरुआत में मेरे पति ने मुझे तलाक का नोटिस भेजा, यह बहाना बनाकर कि हमारी 15वीं शादी की सालगिरह के लिए ऑर्डर किया गया तोहफा लोकल पोस्ट ऑफिस से लेना है, जहां वह मुझे खुद ले गए थे।”

बच्चों की भलाई को दी प्राथमिकता

सेलिना ने आगे कहा, “मैंने बार-बार और कानूनी तौर पर अच्छे इरादे से आपसी सहमति के साथ अलग होने की कोशिश की, जिसमें मैंने सिर्फ बच्चों की भलाई को प्राथमिकता दी। इन कोशिशों के जवाब में मुझसे मेरी शादी से पहले की प्रॉपर्टी से जुड़ी मांगे रखी गईं और ऐसी बेतुकी शर्तें रखी गई, जिनका मकसद तलाक के बाद भी मेरी आजादी और इज्जत छीनना था।

रातों-रात, मुझे एक मां और एक अभिभावक के तौर पर अपनी भूमिका साबित करने के लिए कहा गया, जबकि मैं उनके बच्चों की मां और उनकी प्राइमरी केयरटेकर थी। एक ही पल में मेरी पूरी दुनिया मुझसे छीन ली गई।” एक्ट्रेस ने आगे कहा, “जब मैंने आपसी सहमति से अलग होने की बात की, तो मुझसे कहा गया कि मेरी प्रोफेशनल पृष्ठभूमि और उपलब्धियों का कोई महत्व नहीं है। मुझे सलाह दी गई कि ऑस्ट्रिया के जिस छोटे से गांव में हम रहते थे, वहां बच्चों की संयुक्त कस्टडी बनाए रखने के लिए मैं किसी सुपरमार्केट में या क्लीनर का काम कर लूं।

मैंने सवाल किया कि जब मैं अपने देश में अपनी शर्तों पर खुद के दम पर एक अच्छी जिंदगी बना सकती हूं, तो फिर मुझसे मेरे बच्चों को क्यों छीना जा रहा है? मुझे मेरी गरिमा, जीवन और काम करने के अधिकार से क्यों वंचित किया जा रहा है? खासकर तब, जब मुझे बेरहमी से ठुकरा दिया गया, मेरी संपत्ति ले ली गई और मैंने 15 साल तक अपनी वफादारी और समर्पण के साथ एक अपमानजनक शादी को निभाने की पूरी कोशिश की थी।

आज हालात ऐसे हैं कि मैं अपने बच्चों से मिल नहीं पा रही हूँ, ऐसी परिस्थितियों में जो कानूनी रुकावटों, पैसों के दबाव और सिस्टम की गड़बड़ी की वजह से बनी हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने और लड़ने का फैसला किया।”

यह भी पढ़ें: ‘राजेश खन्ना शक्की इंसान है, उनके साथ…’ जब संजीव कुमार ने अंजू महेंद्रू को दी थी चेतावनी