बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान 10 साल पहले अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं। इतने साल बीत जाने के बाद भी एक्ट्रेस की मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। जिया की मौत के बाद उनके घर पर एक छह पन्नों का सुसाइड नोट मिला था, जिसमें लिखा था कि सूरज पंचोली जो उनके बॉयफ्रेंड थे, उन्होंने एक्ट्रेस को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था। इसके बाद से जिया की मां अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए कोर्ट के दरवाजे खटखटा रही हैं। 28 अप्रैल की सुबह 10:30 बजे सीबीआई के विशेष जज एएस सयैद इस मामले में अंतिम फैसला सुनाने वाले हैं।

बता दें कि मुंबई पुलिस ने सूरज पंचोली को इस मामले में गिरफ्तार भी किया था और दो हफ्ते के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था। साल 2014 में जिया की मौत का मामला सीबीआई को सौंपा गया था।

एक्ट्रेस की मां राबिया खान ने सूरज पंचोली पर उनकी बेटी की हत्या करने के आरोप लगाए थे। लेकिन कानून इसे आत्महत्या ही बता रही है। राबिया ने बॉम्बे कोर्ट में इसके लिए याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए उन्हें फटकार भी लगाई थी। कोर्ट की ओर से कहा गया था कि CBI द्वारा इस मामले में गंभीर जांच की गई है, जिसमें ये सामने आया है कि जिया ने सुसाइड किया था।

राबिया ने कोर्ट में इस मामले की दोबारा जांच करने के लिए भी याचिका दर्ज कराई थी, जिसे 2022 में कोर्ट ने खारिज कर दिया था। राबिया ने कुछ दिनों पहले सीबीआई को बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि सूरज पंचोली, जिया के साथ फिजिकल और वर्बल अब्यूज किया करते थे। उन्होंने पुलिस और सीबीआई की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि पुलिस और सीबीआई इस मामले में कोई भी सबूत इकट्ठा करने में नाकामयाब रहे हैं।

बता दें कि जिया खान ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘निशब्द’ से की थी। इस फिल्म में उन्हें काफी पसंद किया गया था। इसके बाद वह आमिर खान के साथ फिल्म ‘गजनी’ में भी नजर आई थीं। ये उनके करियर की आखिरी फिल्म थी।