बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर काफी बज बना हुआ है। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ये फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होने वाली हैं और इन दिनों दोनों सितारें अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं। वहीं, अब फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिलीज से पहले, सेंट्रल बोर्ड फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने फिल्म का रिव्यू किया है और फिल्म में बदलाव के आदेश देते हुए कुछ सीन्स पर कैंची चला दी है।

फिल्म से हटाए गए कई सीन्स और डायलॉग

दरअसल सीबीएफसी ने फिल्म में इस्तेमाल किए गए कुछ शब्दों पर आपत्ति जताई और अब इनमें बदलाव किया जा चुका है। एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक, फिल्म में कई बार इस्तेमाल किए गए अपमानजनक शब्द ‘बी डी’ को ‘बहन दी’ से बदल दिया गया, जबकि रम ब्रांड ओल्ड मॉन्क को ‘बोल्ड मॉन्क’ से बदल दिया गया है।

कथित तौर पर ‘लोकसभा’ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर इशारा करने वाले एक डायलॉग को काट दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में रानी के घर पर नोबल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर का चित्र दिखाया गया था। इस सीन में एक खास शब्द की जगह कोई फिल्टर ले लिया गया है। इसके अलावा एक लॉन्जरी शॉप के सीन को महिलाओं का अपमान बताया गया है। जिसे काट दिया गया है। इसी के साथ ‘ब्रा’ शब्द को ‘आइटम’ से रिप्लेस कर दिया गया। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को बुधवार को सेंसर सर्टिफिकेट मिला, इसमें फिल्म 2 घंटे और 48 मिनट लंबी बताई गई है।

फिल्म की कास्ट

वहीं फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में आलिया और रणवीर के अलावा रणवीर सिंह, जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी लीड रोल्स में हैं। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने मिलकर लिखा है। यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में रणवीर जहां एक अमीर पंजाबी लड़के की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। वहीं, आलिया भट्ट इसमें एक बंगाली लड़की का रोल निभाने वाली हैं। इस फिल्म से करण ने सात साल के बाद बतौर निर्देशक की कमान संभाली है। गौरतलब है कि करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ‘गली बॉय’ के बाद दूसरी बार आलिया भट्ट और रणवीर सिंह को एक साथ स्क्रीन पर वापस ला रही है।