साउथ फिल्म इंडस्ट्री में लोकप्रिय गायक और गीतकार देवी श्री प्रसाद यानी डीएसपी अब हिंदी दर्शकों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं। फिल्म ‘पुष्पा द राइज’में के गानों की कामयाबी ने डीएसपी की दुनिया ही बदल दी है।

अब वह हिंदी सिनेमा के पहली कतार के सितारों में से अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’, रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस’, सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ और वरुण धवन की फिल्म ‘बवाल’ का संगीत बना रहे हैं। इन दिनों डीएसपी सुर्खियों में बने हुए हैं। म्यूजिक डारेक्ट पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।

देवी श्री प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज

दरअसल हाल ही में डीएसपी का गाना ‘ओ परी’ रिलीज हुआ था। जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का इसे सुनकर कहना है कि  गाने के लिरिक्स में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। हैदराबाद पुलिस ने देवी श्री प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक्ट्रेस कराटे कल्याणी ने साइबर क्राइम स्टेशन में देवी श्री प्रसाद के खिलाफ कम्प्लेन्ट दर्ज कराई है. उनका कहना है कि देवी श्री प्रसाद के गाने ‘ओ परी’ के जो लिरिक्स हैं, उनसे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।

यहां देखें डीएसपी वीडियो

एक्ट्रेस ने लगाए डीएसपी पर आरोप

अभिनेत्री कराटे ने कहा कि यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 20 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाने में एक विदेशी महिला म्यूजिक पर डांस कर रही है और मंत्र का जाप कर रही है, जो हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है। भगवत गीता के श्लोक को अगर कोई व्यक्ति ठीक तरह से नहीं बोल रहा है या गलत बोल रहा है, तो हम उसे कहते हैं कि वह केवल ‘हरे कृष्णा हरे राम’ जप ले। इसमें भी बहुत ताकत है। हिंदू धर्म का यह काफी रिच कल्चर है।

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जिस व्यक्ति ने एक आइटम सॉन्ग ‘ओ अंतावा ओ ओ अंतावा’ का म्यूजिक दिया है, वह इस तरह के गाने रिलीज कर रहा है, जिसमें एक फॉरनर बिकिनी पहने मंत्र जप रही है। इससे तो हिंदू भावनाएं ही आहत हो रही हैं। क्या डीएसपी ने एक बार भी सोचा कि दर्शकों को यह देखकर कैसा महशूस करेंगे। इस तरह से आप हमारे हिंदू कल्चर को दिखा रहे हो। अगर आप यह कहने वालों में से हैं कि हमारे हिंदू धर्म में बचा ही क्या है तो कम से कम उसे बर्बाद तो मत करो। यही मेरी उनसे वितनी है। हम म्यूजिक डायरेक्टर से उनका माफीनामा मांगते हैं।